सेहतमंद रहना है तो करें रक्तदान- ब्लड मैन सलूजा

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन संस्था (Bokaro Blood Donors Association) के अध्यक्ष ब्लड मैन हरबंस सिंह सलुजा एवं उनकी टीम लगातार रक्तदान जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को रक्तदान से होने वाले फायदे के प्रति जागरूक करते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी के कारण क्षेत्र के रहिवासी हरबंस सिंह सलुजा को ब्लड मैन के नाम से भी संबोधित करने लगे हैं।

ब्लड मैन सलूजा ने 11 सितंबर को बताया कि जागरूकता के अभाव एवं कमजोर हो जाने की भ्रांतियों के कारण ही युवा रक्तदान से डरते हैं। यहां तक कि अपने परिवार में भी जरूरत पड़ने पर रक्त देना नहीं चाहते। सलूजा ने युवा वर्ग से अपील की है कि वो रक्तदान के लिए आगे आएं। नियमित रक्तदाता हर तीन माह पर रक्तदान कर गर्व महसूस करते हैं। रक्त की कमी से किसी की जान ना जाने पाए। यह हम सबो की नैतिक जिम्मेवारी बनती है।

ब्लड मैन सलुजा ने कथारा निवासी सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय वित्त विभाग में कार्यरत सब्बीर अहमद अंसारी उर्फ शब्बू की तारिफ करते हुए बताया कि केवल एक आवाज पर रांची से इलाज हेतु आये एक मरीज के लिए जहां शब्बीर अंसारी ने बेरमो से बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। यह काबिले-तारीफ है। वहीं दूसरी तरफ देवघर से आई एक 13 साल की बच्ची के लिए जसबीर सिंह सलुजा एवं साजन कपूर ने रक्तदान किया।

सलूजा युवाओं को जागरूक कर प्रतिदिन दो से चार यूनिट रक्तदान करवा रहे हैं। मालूम हो ब्लड मैन सलूजा द्वारा लॉकडाउन पीरियड में अभी तक 9 रक्तदान शिविर एवं कुल 700 यूनिट के लगभग रक्तदान कराया गया है। बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सदस्य लगातार सेवा कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने नारा दिया कि ना कोई घर का, ना ही कोई जानने वाला, ना कोई रिश्तेदार, ना ही कोई मिलने वाला फिर भी चल दिए बचाने उसकी जान, रक्तदानियों की तो है बस इतनी सी पहचान।

इस संबंध में सब्बीर उर्फ शब्बू ने बताया कि बीते 10 सितंबर को रांची से मुझे फोन आया और कहा गया कि सलुजा सर का बुलावा है। बोकारो जनरल अस्पताल में नंदलाल तिवारी नाम के पेशेंट एडमिट हैं। उनके लिए ओ नेगेटिव रक्त की आवश्यकता है। पूछने पर पता चला कि उनके बेटे प्रेम प्रकाश तिवारी ने कुछ दिन पहले ही रक्तदान किया था। शब्बू ने इसे अपना परम कर्तब्य मानकर रक्तदान किया।

 604 total views,  1 views today

You May Also Like