चार दिनों से गरीबों को भोजन करा रहा है डायमंड क्लब

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। संकट की घड़ी में सच्चे देशभक्त की तरह अडिग रहकर वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़नेवाले चिकित्सा जगत में कार्यरत डाॅक्टर, नर्स, सफाई कर्मी व् पुलिस के कर्मयोगी जवानों के साथ साथ सामाजिक संगठन भी गरीब गुरबों की मदद करने में दिन रात एक किए हुए है। इन सामाजिक संगठनों को ऐसी विपदा की घड़ी में मददगार बने रहने के लिए समाज हमेशा याद करते रहेंगे। ऐसा ही एक सामाजिक संगठन है डायमंड क्लब कथारा (Diamond Club Kathara)। क्लब लगातार चार दिनों से क्षेत्र के सैकड़ों गरीबों को भोजन करा रही है।

डायमंड क्लब कथारा के संरक्षक व् मजदूर नेता अजय कुमार सिंह ने 7 मई को कथारा चार नंबर सामुदायिक भवन परिसर में गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराने के क्रम में बताया कि देश में लागू लाॅक डाउन के कारण गरीब गुरबों के समक्ष भुखमरी की स्थिति को दूर करने के लिए क्लब द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई है। यहां मुख्य रूप से डायमंड क्लब के संरक्षक अजय कुमार सिंह, सचिव विश्वनाथ राज, भरत मेहता, पवन सिंह, विनोद कुमार, जयप्रकाश सिंह, अशोक कुमार, भोला साव, प्रमोद यादव, धनेश्वर यादव, शंकर मेहता आदि का योगदान सराहनीय रहा है।

 401 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *