पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का किया जलाभिषेक

प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। देशभर में सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन की घोषणा के बाद देवघर स्थित बाबा बैजनाथ मंदिर (Baba Baijnath Temple) में श्रावणी मेले के आयोजन पर प्रशासनिक प्रतिबंध लगाने के बाद शिवभक्तों में घोर निराशा है। लेकिन स्थानीय शिवमंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर भक्तगणों में उत्साह देखा जा सकता है। शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी जा रही है।

भक्तगण धीरे धीरे मंदिर के प्रांगण में नजर आ रहे हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए अपनी पारी का इंतजार करते नजर आए। भक्तगण भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर आए।
तेनुघाट पहाड़ी शिवमंदिर में पुजारी राजीव पांडेय के द्वारा श्रद्धालुओं को जलाभिषेक एवं पूजा कराया गया। वहीं तेनुघाट, घरवाटांड़, चापी, सरहचिया, उलगड्डा और आसपास के शिवालयों में श्रावण मास की पहली सोमवारी को सुबह से देर शाम तक श्रद्धालु गण जलाभिषेक करते नजर आए।

 315 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *