जनता मिलन में उपायुक्त ने फरियादियों की समस्या का किया समाधान

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला मुख्यालय उपायुक्त की अध्यक्षता में 4 सितंबर को जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला के हद में विभिन्न प्रखंडों से आये फरियादियों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा।

उपायुक्त सभा कक्ष में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त राजेश सिंह (Rajesh Singh) ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उसके त्वरित समाधान हेतु फरियादियों के लिखित आवेदन को संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित किया। जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान लगभग 30 लोगो ने अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।

चास प्रखंड के हैसाबातु पंचायत के हीरटांड निवासी ने अपने आवेदन में कहा कि उसके गांव में आने जाने के लिए सड़क तक नही है। रहिवासी ने कहा कि मुख्य सड़क से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर उसका गांव है। उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित किया तथा आवेदक को कहा कि इस समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाएगा।

उपायुक्त सिंह के समक्ष चास निवासी महिला ने अपने आवेदन में कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकान से उसे कम राशन दिया जाता है। उपायुक्त ने आवेदन को जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा तथा तुरन्त कार्रवाई करने को कहा। साथ ही जन वितरण दुकानदार को पत्र के माध्यम से उक्त महिला को पूर्ण राशन देने को कहा तथा इस तरह का दुबारा शिकायत नही आने का निर्देश दिया।

 283 total views,  1 views today

You May Also Like