देवघर एसपी ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को दिए आवश्यक निर्देश

एस.पी.सक्सेना/ देवघर (झारखंड)। देवघर (Deoghar) ने नये पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 19 सितंबर को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर विकास चंद्र श्रीवास्तव एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मंगल सिंह जमुदार की उपस्थिति में देवघर जिला बल के सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों द्वारा विगत 10 माह में प्राप्त किए गए प्रशिक्षण की विस्तृत व बिंदुबार समीक्षा की गई। इस दौरान सभी को अनुशासन बनाए रखने तथा सतर्कता के साथ कार्य करने का आदेश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया। साथ ही सभी पुलिस अवर निरीक्षकों को प्रशिक्षण अवधि में निडर होकर विधि व्यवस्था, कर्तव्य का संधारण करते हुए शिष्टाचार व्यवहार रखने तथा आम जनता की समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्यालय लेखा शाखा का कार्य के साथ क्राइम मैप/क्राइम चार्ट बनाएं। विशेष/अविशेष प्रतिवेदित कांडों का अनुसंधान करने के साथ पुनि कार्यालय/थाना के निरीक्षण हेतु तैयारी करें। सबसे महत्वपूर्ण थाना के सभी तरह के कार्य को सीखे तथा थाना के सभी वान्छितों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उसपर अद्यतन कार्रवाई करें। साथ ही दैनिक कांड दैनिकी का संधारण स्वयं करें।

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107/144 के अंतर्गत कार्रवाई की जानकारी प्राप्त करें एवं हिंदी टाइपिंग सीखे तथा झ0स0पु0/जी0आर0पी के कार्य भी सीखे। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

 297 total views,  1 views today

You May Also Like