डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए जागरूकता दिवस मना

फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। जिला स्वास्थ्य समिति बोकारो (Bokaro) की ओर से रेफरल अस्पताल के डॉक्टर शबाना नाज़नीन बीपीएम के साथ डॉक्टर संघ की टीम द्वारा मलेरिया की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार किया गया। यहां चिकित्सकों ने कहा कि एक माह बाद बरसात आने वाली है। इसमें बरसात का पानी किसी गड्ढे में जमा नहीं हो पाये और कहीं भी जमा पानी में मच्छर पनपने ना पाए।

इसके लिए जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी मलेरिया विभाग बोकारो के डॉक्टर अजीत कुमार ने कहा कि शहर में गर्मी के दिनों में डाभ पीने के बाद डाभ को ऐसे ही फेंक देते हैं। जिसमें पानी जमा हो जाता है और मच्छर पनपने लगते हैं। इसलिए विक्रेताओं को चाहिए कि उसे चार भाग में अलग कर ही फेंके। ताकि उस पर पानी जमा नहीं हो पाए। बरसात आने से पहले गड्डे, नाली, जोरिया आदि की समुचित सफाई हो।

मलेरिया जैसी महामारी के रूप में फिर से ना उबरे। हम अभी कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहे हैं। इस समय सरकार के गाइड लाइन को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखना होगा। मौके पर डॉ शबाना नाज़नीन, बीपीएम अमन कुमार, एमआरडब्ल्यू दीनू दास, राजेश चंद्र प्रसाद, रूबी,शीला आदि कार्यक्रम में शामिल थे।

 315 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *