कथारा कोलियरी में पहुंचे डीडीएमएस

आग पर काबू नही पाया तो बंद कर दी जाएगी खदान- डीडीएमएस नायडू

कथारा (बोकारो)। गोमिया (Gomia) प्रखंड क्षेत्र के झिरकी के ग्रामीणों के आग्रह व गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी के प्रयास से बीते 26 जुलाई को कोडरमा रीजन (Koderma Region) के खान सुरक्षा उप-निदेशक के.ए. नायडू टीम के साथ कथारा कोलियरी (Kathara Colliery) पहुंचे तथा व्यू प्वाईंट से खदान का अवलोकन किया। अधिक जानकारी नहीं मिल पाने के कारण डीडीएमएस खदान के नीचे पहुंचे। जहां कोयला फेस में आग लगी देख काफी नाराजगी व्यक्त की। कहा की फेस की आग विकराल रूप धारण करती जा रही है।

सीसीएल प्रबंधन (CCL Management) हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रबंधन की लापरवाही साफ दिख रही है। कहा कि प्रबंधन आज से आग को काबू करने की कवायद चालू करे, अन्यथा कथारा कोलियरी को बंद कर दिया जाएगा। बाद में डीडीएमएस नायडू ने खदान में चल रहे डंपर, शावेल, डोजर आदि के चलने से उड़ रहे प्रदूषण को देखने पर क्षेत्रीय खान सुरक्षा पदाधिकारी एसएन झा सहित खदान के मैनेजर आंनद प्रकाश को फटकार लगाते हुए कहा कि खान दुर्घटना का कोई डर स्थानीय प्रबंधक को नही है।

इतनी असुरक्षित तरीके से उत्पादन करना खतरो से खाली नही है। कहा कि बार बार डीजीएमएस पत्र देकर नियमो को पालन करने की जो निर्देश देती है। प्रबंधन उसपर ध्यान नही देती है। इस तरह की लापवाही बर्दास्त नही होगी। कहा कि डीजीएमएस के नियम को पालन नही करना। प्रबंधन को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। यहां खान सुरक्षा पदाधिकारी व मैनेजर ने डीडीएमएस को आश्वस्त कराया कि खदान में पूरा नियमों का पालन किया जाएगा।

फेस में लगे आग को जल्द काबू पा लिया जाएगा। निरीक्षण के बाद डीडीएमएस नायडू ने कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय में झिरकी आदि गांव के रहिवासीयों से बैठक कर वस्तु स्थिति की जानकारी लिया। मौके पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसआर बनर्जी, मो रब्बानी, बालेश्वर गोप, अशोक कुमार यादव, नागेश्वर यादव आदि उपस्थित थे।


 508 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *