राशनकार्ड में त्रुटि से उपभोक्ता हलकान

जल्द सुधार नहीं तो माले करेगी आंदोलन-सुरेन्द्र सिंह

एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। राशनकार्ड वितरण में भारी त्रुटि से उपभोक्ता परेशान है। वे लगातार एमओ कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर, बीडीओ कार्यलय आदि का चक्कर लगा रहे हैं पर उन्हें कोई सुनने वाला कोई नही है। खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशनकार्ड वितरण में बड़ी संख्या में गरीबों का नाम छूटा हुआ था। इन्हें राशन नहीं मिल रहा था।

ऐसे लोगों के लिए 2017 में आरटीपीएस काउंटर से फार्म जमा लिया गया था। साथ ही कोरोना (Coronavirus) लॉकडाउन के दौरान सरकार जीविका के माध्यम से सर्वे कराकर तत्काल कार्ड देने की घोषणा की थी।इसमें बड़ी संख्या में राशन से बंचित लोगों को राशन मिलने की उम्मीद जगी थी पर कार्ड बंटते ही उनकी आशा निराशा में बदल गया।

किसी कार्ड में 5 सदस्यों के परिवार में एक सदस्य का नाम, तो किसी कार्ड में सिर्फ एक महिला का नाम। किसी कार्ड में परिवार के गार्जियन के जगह बच्चे का नाम, कहीं फोटो 4 तो नाम एक, कहीं फोटो 2 तो नाम 4, किसी का नाम गलत तो किसी पता गलत, कहीं फोटो किसी का तो नाम किसी और का अंकित रहने से उपभोक्ताओं में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।

उक्त बातें भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र सिंह ने देते हुए बताया कि यहाँ तक कि कार्ड पर नागरिक ताजपुर पंचायत का और बतौर डीलर बधौनी दर्ज है। 8 जुलाई को आरटीपीएस काउंटर पर मोतीपुर वार्ड-10 की सुनीता देवी के 4 सदस्य के जगह एक सदस्य का नाम दर्ज होना दिखाया गया। हरिशंकर बधौनी के पानीपूरी बिक्रेता ठेला चालक मुकेश कुमार गुप्ता रिसिवि़ंग दिखाते हुए बताया कि उनके पंचायत में अमीरों का कार्ड बन गया जबकी उनका नहीं बना।

रहिमाबाद की आशा देवी, फतेहपुर की शीला देवी, कस्बे आहर के राम उदगार राय आदि अपने कार्ड में गड़बड़ी होने से परेशान हैं। बीडीओ, सीओ, एमओ के नहीं रहने मिलने पर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, ललन दास ने आरटीपीएस प्रभारी मो० अकबर से इसका समाधान पूछे जाने पर कहा गया कि इसमें सुधार करने का प्रखंड स्तर पर कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने बताया कि बहुतों का कार्ड रिजेक्ट भी किया गया है और स्वीकृत फार्म में से भी बहुतों का कार्ड बनकर नहीं आया है। जो कार्ड बनकर आया है, उन्हें शिक्षक के माध्यम से संबंधित पंचायत में वितरण किया जा रहा है। कार्ड अनुमंडल से बनकर आया है। माले नेता सुरेन्द्र ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही माले प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिलकर वितरित किये गये कार्ड में यथाशीघ्र सुधार करने की मांग करेगा। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।

 434 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *