बसपा के प्रत्याशी होंगे हेमंत कुमार महतो

ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। बहुजन समाज पार्टी (BSP) द्वारा बेरमो विधानसभा उप चुनाव (Bermo Assembly Byelection) में प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी गयी है। 20 सितंबर को जारी घोषणा के अनुसार बेरमो से बसपा के प्रत्याशी हेमंत कुमार महतो होंगे।

बहुजन समाज पार्टी के बेरमो विधानसभा प्रभारी हेमंत कुमार महतो को धनबाद जोन प्रभारी देवानंद राम, बोकारो जिला प्रभारी भरत महतो, बोकारो जिला अध्यक्ष सुनील कुमार रैना, बोकारो जिला महासचिव रणधीर कुमार मिश्रा, जिला सदस्य बाबूराम रोहित एवं जवाहरलाल के द्वारा तेनुघाट में हेमंत कुमार महतो को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत के बाद जोन प्रभारी राम ने बताया कि बेरमो विधानसभा के लिए प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार द्वारा महतो को बेरमो विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा कि हेमंत कुमार महतो बेरमो विधानसभा से प्रत्याशी हैं। जिसको लेकर आज तेनुघाट स्थित बसपा कार्यालय में विधानसभा कमेटी का निर्माण एवं सेक्टर कमेटी का गठन को लेकर चर्चा की गई। साथ ही पार्टी पुरजोर तरीके से बेरमो विधानसभा में अपना प्रत्याशी की ओर से प्रचार-प्रसार में जुट गया है। उन्होंने कहा कि बसपा पार्टी प्रमुख बहन मायावती के हाथों को मजबूत करना है और बेरमो विधानसभा से महतो जी को विजय घोषित करा कर क्षेत्र में दबे कुचले लोगों को मजबूत एवं उनके हक और अधिकार दिलाना है।

इस अवसर पर अधिवक्ता सह तेनुघाट कॉलेज के पूर्व व्याख्याता हेमंत कुमार महतो ने पत्रकारों को बताया कि बसपा के द्वारा उन्हें बेरमो विधानसभा के उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित किया गया है। जिसके लिए वे बसपा प्रमुख बहन मायावती एवं बसपा के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। मुझे बेरमो की जनता का भरपूर सहयोग रहा है। जनसंपर्क अभियान भी चला रहा हूँ और इसमें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्हें सभी ने अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

 326 total views,  1 views today

You May Also Like