देश के युवा मांगे रोजगार- जयदीप सिंह दिवाकर

भाकपा माले गोमियां प्रखंड कमिटी की बैठक संपन्न

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में साड़म पश्चिमी पंचायत में भाकपा माले गोमियां प्रखंड कमटी की बैठक 13 सितंबर को आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता शोभा देवी और उमेश राम ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में दिवंगत नेता बीपी बख्शी, सपन मुखर्जी एवं बंधुआ मजदूरों के हिमायती स्वामी अग्निवेश के निधन पर 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बैठक में संगठन का रिपोर्ट पेश किया। उन्होंने बताया कि गोमियां प्रखंड में पार्टी द्वारा रहिवासियों की समस्याओं को लेकर कई आंदोलन किए गए हैं। उन्होंने युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने की बात कही। बैठक में मुख्य अतिथि जयदीप सिंह दिवाकर ,जिला सचिव एवं राज्य कमिटी के सदस्य जेएन सिंह उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला सचिव जयदीप सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को पूंजीपतियों के हाथों बेचने का काम किया जा रहा है। देश में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है। सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने में असफल रही है, इसलिए भाकपा माले की ओर से युवा मांगे रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता दिलाने का अभियान चलाया गया है। जिसकी शुरुआत लोकल कमेटी ने कर दी है।

राज्य कमेटी सदस्य जेएन सिंह ने कहा कि देश का जीडीपी दर नीचे चला गया है। इस पर केंद्र सरकार को कोई चिंता नहीं। केंद्र सरकार रोजगार को समाप्त कर रही है। इस कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय में हो गया है। भाकपा माले युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी। मौके पर मनोहर राय, मनोज मुंडा, मोहन प्रसाद ठाकुर, दिनेश मुंडा, रामू यादव, राजू रजक, धीरज पासवान, पिंटू पासवान, सुनीता देवी, तारा देवी, कुलदेवी, मायमून खातून, होलिका देवी, कलावती देवी आदि उपस्थित थे।

 284 total views,  1 views today

You May Also Like