तेनुघाट में 67 लोगों का हुआ कोरोना जांच

ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से बचाव को देखते हुए 28 अगस्त को एक बार फिर तेनुघाट (Tenughat) में कोरोना जांच शिविर लगाया गया। इस बारे में अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया की पूरे बेरमो अनुमंडल में कोरोना की सघन जांच की व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में तेनुघाट में जांच किया जा रहा है।

अनुमंडल पदाधिकारी सिंह ने लोगों से आग्रह किया कि वे सुरक्षित रहें और अपना जांच जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि एक अभियान के तहत अनुमंडल के सभी प्रखंडों में जांच की जा रही है। इसे लेकर तेनुघाट जेल एवं तेनुघाट छोटा चौक दुर्गा मंदिर के पास बोकारो जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सन्तोष कुमार पाठक के द्वारा गठित टीम के द्वारा जांच कराया जा रहा है। लोग कोरोना से बचने के काफी उपाय कर रहे हैं। यहां रहिवासियों ने खुद आकर अपना जांच करवाया।

कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला की देखरख में बोकारो जिला चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल की गठित टीम के द्वारा जांच किया गया। टीम के डॉ. शम्भु कुमार ने बताया कि तेनुघाट छोटा चौक पर लगे जांच केंद्र पर 57 लोगों का रेपिड टेस्ट एवं तेनुघाट जेल से 10 लोगों का रेपिड टेस्ट कर जांच के लिए भेजा गया है।

आगे डॉक्टर शम्भु कुमार ने बताया कि उनके साथ लेब टेक्नीशियन शिव कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, परमानंद प्रसाद, राजन कुमार द्वारा तेनुघाट से 67 लोगों का स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। तेनुघाट जेल एवं तेनुघाट छोटा चौक दुर्गा मंदिर के पास लगे जांच केंद्र पर लोगों ने आकर अपनी कोराना जांच करवाई। जांच के समय देवनंदन प्रसाद, मुन्ना श्रीवास्तव, गोपाली विश्वनाथन, गुड्डू कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

 518 total views,  1 views today

You May Also Like