तेनुघाट में 379 व् जेल में 356 लोगों का कोरोना जांच

प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बचाव को लेकर तेनुघाट (Tenughat) में लगाए गए कोरोना जांच शिविर में 379 लोगों का सैंपल लिया गया। जबकि तेनुघाट जेल में जेल कर्मी सहित 356 कैदियों का सेम्पल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजा गया।

बेरमो (Bermo) अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट के कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला की अगुवाई में बोकारो जिला चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडलीय अस्पताल की गठित टीम के द्वारा तेनुघाट छोटा चौक के पास 23 लोगों का रेपिड टेस्ट एवं पेटरवार की गठित टीम के द्वारा तेनुघाट जेल से 356 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें 331 लोगों का रेपिड टेस्ट एवं 25 लोगों का स्वाब टेस्ट लेकर जांच के लिए भेजा गया।

जानकारी देते हुए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल से आई मेडिकल टीम के डॉक्टर शम्भु कुमार ने बताया कि उनके साथ लेब टेक्नीशियन शिव कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, परमानंद प्रसाद, राजन कुमार के द्वारा तेनुघाट छोटा चौक से 23 लोगों का रेपिड टेस्ट लेकर जांच के लिए भेजा गया। वही तेनुघाट जेल में पेटरवार की गठित टीम के डॉ अलबेल केरकेट्टा ने बताया कि तेनुघाट जेल में लगे जांच केंद्र में उनके साथ संतोष कुमार, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार गुप्ता मौजूद थे। जांच के समय जेलर अरुण कुमार शर्मा, देवनंदन प्रसाद, मुन्ना श्रीवास्तव, गोपाल जी विश्वनाथन, चुन्नु पांडेय, गुड्डू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

 367 total views,  1 views today

You May Also Like