गोमियां में मेगा कोरोना जांच शिविर का आयोजन

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में अलग-अलग पंचायतों में एक सितंबर को कोरोना जांच शिविर बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर लगाया गया। शिविर में क्षेत्र के सैकड़ो रहिवासियों ने स्वेच्छा से अपना कोरोना जांच कराया।

जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह के मुखिया ललिता देवी और चिकित्सा प्रभारी एच बारला की निगरानी में गोमियां मोड़ स्थित यात्री शेड में कोरोना जांच का शिविर लगाया गया। मुखिया ने कोरोना टेस्ट के लिए गोमियां मोड़ के दुकानदारों एवं व्यवसायियों को जा जाकर समझाया।

साथ ही कहा कि टेस्ट करवाना हमारे परिवार के प्रति हमारा उत्तर दायित्व है। जितने हम सजग रहेंगे परिवार उतना ही सुरक्षित रहेगा। मौके पर लगभग ढाई सौ रहिवासीयों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया। यहां मुख्य रूप से स्वास्थ्य सहिया प्रभा देवी, शांति देवी, अंजू देवी, नगमा खातून ने अहम भुमिका निभाया। जबकि गोमियां स्वास्थ्य विभाग ने आई एल स्थित ससबेड़ा पंचायत के मध्य विद्यालय में सरकारी स्कूल के शिक्षकों, पारा शिक्षक, बाल विकास परियोजना, आंगनबाड़ी में कार्यरत कर्मचारी, ओरिका कंपनी के कर्मचारियों का सैंपल लिया गया।

करीब 1600 सौ लोगों ने अपना जांच करवाया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए दो टीमें गठित की गई थी। जिसमें डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ के अलग-अलग टीम बनाई गई। जो युद्ध स्तर पर शिविर लगाकर जांच करने का काम करते रहे। मौके पर डॉ अंशु, एमटीएस मनोज सोरेन, लैब टेक्नीशियन परमानंद, स्वास्थ्य कर्मी रंजीत रजक, एटीएलएस नरेंद्र प्रजापति, दिनेश राम, हीरालाल रवानी, सुरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे।

 476 total views,  1 views today

You May Also Like