कोरोना संक्रमित सात मरीजो ने जीत ली कोरोना से जंग-उपायुक्त

मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन व् साफ-सफाई पर दे विशेष ध्यान

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला में कोरोना संक्रमित एक महिला व 4 वर्षीय बच्चा सहित सात लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद एक जुलाई को बोकारो जनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) के कोविड-19 वार्ड से छुट्टी दे दी गई। सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, अनुमण्डल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह और बोकारो जनरल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर ए. के. सिंह ने कोरोना को मात देने वाले सभी लोगों का ताली बजाकर स्वागत किया। उन्हें मास्क, दवा, फूल और स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र देकर 14 दिनों तक होम क्वांरटीन में रहने का हिदायत देकर सभी को उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया। उक्त सभी सातों व्यक्ति गोमियां प्रखंड के रहने वाले हैं। जिसमे तीन एक ही परिवार के पति, पत्नी एवं बच्चे शामिल है। जो जम्मू से आये थे एवं शेष चार व्यक्ति गाजियाबाद एवं दिल्ली से आये थे।

मौके पर वैश्विक महामारी कोरोना (Coronavirus) पर विजय पाने वाले युवाओं और महिला ने लोगों से सरकार के द्वारा दिए गए एसओपी और जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की। ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि कोरोना संक्रमण से सचेत रहने की जरूरत है। मास्क का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और समय-समय पर हाथ धोते रहने से कोरोना संक्रमण का खतरा लगभग समाप्त हो जाता है। उन्होंने लोगों से अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की।

बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि सात लोगों के कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद 11 लोग शेष बचे हैं। जिनका इलाज कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। उपायुक्त ने उक्त सातों व्यक्ति के स्वस्थ होकर वापस घर लौटने पर बधाई दी तथा उन्होंने बताया कि तीन बातों को हमेशा ध्यान में रखना आवश्यक है। पहला मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य है। दूसरा सामाजिक दूरी का पालन करना तथा तीसरा अपने-अपने हाथों को नियमित अंतराल पर साबुन से धोते रहना या सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे। ये तीनो कोरोना से सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि SMS के माध्यम से भी बचा जा सकता है जिसे विस्तार से समझा जा सकता है :-S- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन।M- मास्क का प्रयोग।और S- सैनिटाइजर का नियमित उपयोग।

डिस्चार्ज होने के बाद उक्त मरीजों ने डॉक्टर की टीम को बताया भगवान का रूप

बीजीएच अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उक्त मरीजो ने बताया कि अस्पताल में ईलाज के दौरान उनका अच्छी तरह से ख्याल रखा गया। अच्छे खाना के साथ अच्छा व्यवहार भी किया गया। कोरोना को हराया जा सकता है जैसे हमने किया है। बस हिम्मत बनाए रखना जरूरी है तथा डॉक्टरों के निर्देशों का पालन करें। इसके अलावे इससे बचने के लिए लोगों को सरकार के आदेशों का पालन करते रहना चाहिये। अपने-अपने घरों में ही रहे तभी आप कोरोना जैसे बीमारी से बच सकते हैं।

उपायुक्त मुकेश कुमार ने कोविड-19 में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को स्वस्थ करने में अहम भूमिका निभा रहे बीजीएच के डॉक्टर एवं उनकी टीम को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा अपने संदेश में कहा कि आप सभी वारियर्स बेहतर कार्य कर रहे हैं। आगे आप सभी अपनी बेहतर सेवा जारी रखें। आप सभी टीम पर बोकारो जिला को गर्व है। रवाना के दौरान चास के अंचलाधिकारी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, बीजीएच के चिकित्सक डॉ गौतम आदि उपस्थित थे।

 596 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *