बेकार पड़ा है तांतरी दक्षिणी पंचायत में बना अधूरा सामुदायिक शौचालय

फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड के हद में तुपकाडीह बाजार (Tupkadih) में बना अधूरा सामुदायिक शौचालय बेकार साबित हो रहा है। रहिवासियों ने शासन से इसे पुर्ण करने तथा संबंधित संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार तांतरी दक्षिणी पंचायत के तुपकाडीह में विधायक मद से वर्ष 2018 में हुए सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास जो नहर किनारे बनने का था उसका निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हो सका है। जबकि तुपकाडीह बाजार मंडी में मात्र एक ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण होने से बाजार के लोगों की आस जगा दी कि कम से कम एक भी शौचालय बन कर तैयार है। जिससे रहिवासियों को खुले में यूरिन एवं शौच नहीं करना पड़ता।

मगर आज तक उक्त शौचालय अधूरा होने के कारण रहिवासी खुले में शौच करने को मजबूर हैं। तांतरी दक्षिणी निवासी अब्दुल अंसारी आदि ने कहा कि बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो उर्फ बाटुल के द्वारा सामुदायिक शौचालय के निर्माण करने में ठेकेदार पर गड़बड़ी का मामले को लेकर रोक लगाया गया था। तब से यह आजतक अधूरा है। यह भारत सरकार के स्वच्छता अभियान का खुला मजाक है।

 303 total views,  1 views today

You May Also Like