36 लाख व हथियारों के साथ नक्सली गिरफ्तार

साभार/चतरा (झारखण्ड)। पुलिस को टीएसपीसी के खिलाफ कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जिला पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में शुक्रवार को 36.14 लाख रुपये नकद और हथियारों के साथ टीएसपीसी के सक्रिय नक्सली कमलेश गंझू को गिरफ्तार किया गया है। रुपयों एवं हथियारों की बरामदगी लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव स्थित कमलेश गंझू के घर से हुई है। बरामद रुपया लेवी का बताया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कमलेश गंझू के घर में टीएसपीसी के रिजनल कमांडर कोहराम के नेतृत्व में जोनल कमांडर कर्मपाल उर्फ अनिश के साथ करीब बीस नक्सली इकठ्ठा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे हुए हैं। सूचना के आलोक में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अश्विनी कुमार मिश्रा एवं सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट अमित कोले के नेतृत्व में एक संयुक्त छापेमारी टीम का गठन किया गया।

गठित टीम कमलेश गंझू के घर पर छापेमारी के लिए जैसे ही पहुंची, पहले से मौजूद अन्य नक्सली वहां से फरार हो गए। जब घर की तलाशी ली गई, तो वहां रखे 36.14 लाख नकद, एक एके-47 राइफल, एक-47 का दो मैगजीन, एक-47 का 7.62 एमएम का 152 चक्र जीवित कारतूस, 9 एमएम का तीन जीवित कारतूस, एक रेगूलर पिस्टल, रेगूलर पिस्टल का एक मैगजीन और एक मैगजीन का पाउच बरामद किया गया। गृह स्वामी एवं टीएसपीसी का सक्रिय उग्रवादी कमलेश गंझू को हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार कमलेश गंझू से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार गंझू के खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई की जाएगी। यूएपीए के मामला का अनुसंधान पुलिस महानिदेशक करते हैं। प्रेस वार्ता में सीआरपीएफ के कमांडेंट जेबी तुसिंग, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अजय कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट अमित कोले व लावालौंग थाना प्रभारी भी उपस्थित थे।

 278 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *