वेलफेयर कार्यों की जांच को पहुंची सीसीएल रांची की टीम

कथारा के काॅलोनियों, वाटर फिल्टर प्लांट व अस्पताल का किया निरीक्षण

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल मुख्यालय रांची की टीम ने 26 अगस्त को कथारा क्षेत्र के विभिन्न मजदूर कॉलोनी सहित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व् क्षेत्रीय अस्पताल का निरिक्षण किया। कई जगहों पर जांच टीम किए गये कार्यों से संतुष्ट दिखी वहीं कई कार्यों में कोताही को लेकर नाराजगी जताई।

ज्ञात हो कि सीसीएल मुख्यालय द्वारा तमाम कोयला प्रक्षेत्रो में विकास व कामगारों को बुनियादी सुविधा मुहैया करवाने को लेकर प्रतिवर्ष करोड़ों की राशि खर्च की जाती है। मुख्यतः इस राशि से मजदूरों के आवासीय काॅलोनियों की साफ सफाई, शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना तथा आवासो की मरम्मती के अलावे कोलियरी के आसपास के गांवों में विकास का कार्य करना शामिल है।

इन्ही राशि से किये गये कार्यो के औचक निरीक्षण को लेकर सीसीएल मुख्यालय रांची (Ranchi) से एक विशेष जांच टीम कथारा पहुंची। जो सीसीएल कथारा (CCL Kathara) प्रक्षेत्र के मजदूर काॅलोनियों में किये गये कार्यो का निरीक्षण किया तथा लोगो से उनके आवास पर मिल कर उनके आवास, नल से आने वाले पानी के संबंध में पुछताछ की। दल ने जांच के क्रम में मजदूरों के घरो से पेयजल मांग कर उसकी शुद्धता को परखा तथा कथारा प्रक्षेत्र के मुख्य वाटर फिल्टर हाउस के निरीक्षण करने के साथ साथ सीसीएल क्षेत्रीय अस्पताल का भी मुआयना किया।

टीम का नेतृत्व मुख्यालय रांची के जीएम ऑपरेशन ईश्वर चन्द्र मेहता, चीफ मैनेजर उत्खनन संजय वर्मा, डीके सिंह, चीफ सुरक्षा प्रभारी कमांडर विक्रम मलहान आदि अधिकारी शामिल थे। जबकि कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक रंजन कुमार प्रधान, परियोजना अभियंता असैनिक संजय सिंह, असैनिक सब-ओर्डीनेट अभियंता यजुवेंद्र प्रसाद, उप प्रबंधक कार्मिक गुरु प्रसाद मंडल आदि मुख्य रूप से शामिल दिखे।

जांच के बाद अतिथि गृह कथारा में मिडिया को संबोधित करते हुए टीम लिडर आई सी मेहता ने कहा कि सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह के आदेशानुसार यह औचक निरीक्षण किया गया है। उन्होने बताया कि सीएमडी का स्पष्ट आदेश है कि कंपनी वेलफेयर के नाम पर जो भी राशि प्रक्षेत्रो को भेजी जा रही है उनका सही से इस्तेमाल हो रहा है कि नही? कामगारों को बुनियादी सुविधाओं के लिए जुझना तो नही पड़ रहा है। मजदूरों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है कि नही।

नियमित काॅलोनियों की साफ सफाई हो रही है कि नही। मेहता ने कहा कि सीएमडी के अनुसार मजदूरों की काॅलोनियों में किसी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जांच में कुछ कमियां पाई गई है जिन्हें ठीक करने को कहा गया है। साथ ही अभी और बहुत कुछ करने की जरूरत है।

 298 total views,  1 views today

You May Also Like