आरटीपीसीआर लगाए जाने पर बीएसएल व् जिला प्रशासन में सहमति

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से निबटने के लिए बोकारो जिला में ही कोविड-19 जांच हेतु आरटीपीसीआर मशीन लगाया जाना है। इसके लिए बोकारो जिला प्रशासन एवं बोकारो स्टील प्रबंधन ने 4 अगस्त को संयुक्त रूप से दोनो के बीच सहमति पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किया।

उक्त जानकारी डीपीआरओ कर्मी आशुतोष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बोकारो जिला में ही कोविड-19 जांच हेतु आरटीपीसीआर मशीन लगाया जाना है। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह की उपस्थिति में 4 अगस्त को जिला प्रशासन एवं बोकारो स्टील प्रबंधन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। जिसमें जिला प्रशासन की ओर से सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक एवं बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से बोकारो जनरल अस्पताल के निदेशक डॉ ए.के. सिंह ने एक दूसरे को हस्ताक्षरित एमओयू सौपा।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त राजेश सिंह के अलावा मुख्य रूप से अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, डीपीएलआर पशुपतिनाथ मिश्रा, चास के अनुमण्डल पदाधिकारी शशिप्रकाश सिंह सहित लगभग दर्जन भर गणमान्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

 296 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *