बोकारो एसपी ने किया गोमियां ओएनजीसी का निरिक्षण

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में खुदगडढा स्थित ओएनजीसी प्लांट (ONGC Plant) का निरिक्षण एक जुलाई को बोकारो एसपी चन्दन कुमार झा ने किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने प्लांट के हर एक चीज को बारीकी से समझा। निरीक्षण के क्रम में टाटा प्रोजेक्ट के मुख्य आरसीएम गुलाम निजामुद्दीन, ओएनजीसी के एसीड मैनेजर एस के पाल, चीफ जनरल मैनेजर पीबी दास, प्रोडक्शन जीएम उदय पासवान ने एसपी झा को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्लांट केवल सटोरेज करने का काम करता है।

अधिकारीयों ने बताया कि वाटर सबरेटर प्लांट का काम पानी और गैस को अलग कर गैस को रिफाइन करना है। अभी तक यहां एक सौ चालीस वेल मे सत्तर वेल कंप्लीट है। उसमें तेरह पाइप लाइन का काम पूरा हो चुका। सभी का काम मुख्य प्लांट में गैस स्टोरेज करना है। फिर वाटर सबरेटर के माध्यम से फिल्टर कर सप्लाई करने का काम किया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में एसपी के साथ मुख्य रूप से बेरमो एएसपी अंजनी अंजन, एएसपी अभियान उमेश कुमार, गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार आदि उपस्थित थे।

 533 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *