जल संकट से निबटने के लिए उपायुक्त ने की बैठक

एस. पी. सक्सेना/ बोकारो। लंबे समय से बोकारो जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे जल संकट से निबटने के लिए अधिक से अधिक जल संचय सुनिश्चित करने को लेकर बोकारो उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में डोभा निर्माण कर जल संचय करने की बात उपायुक्त ने कही।

बोकारो के सेक्टर दो डी कला केंद्र में आयोजित बैठक में राज्य सरकार के निर्देश पर सूखे की स्थिति से निबटने के लिये चार पत्रकार के डोभा निर्माण किये जाने की बात कही गयी। जिसमे 15×15 x10, 20x20x10, 25x25x10 तथा 30x30x10 वर्गफीट आकार निर्धारित है। उक्त डोभा निर्माण के क्रम में उत्खनित मिट्टी को डोभा के मेढ़ में डाले जायेंगे।

उपस्थित बियाडा सचिव एस एन उपाध्याय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा डोभा निर्माण से सबंधित रिपोर्ट 15 जून तक माँगा गया है, परंतु समय से पहले मानसून के आगमन की संभावना को देखते हुये सबंधित रिपोर्ट 31 मई तक भेज दिया जायेगा। बियाडा सचिव के अनुसार विभिन्न प्रखंडो से डोभा निर्माण करने हेतु अबतक 3079 आवेदन प्राप्त हो गया है।

उन्होंने बताया कि डोभा निर्माण का सत्यापन सुनिश्चित होने के बाद ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस बैठक में उपायुक्त रे, बियाडा सचिव उपाध्याय के अलावा भूमि संरक्षण सर्वेक्षण पदाधिकारी राम नारायण रजक, डीपीआरओ रवि कुमार, विभिन्न पंचायतो के पंचायत सेवक, जनसेवक आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क कर्मी आशुतोष कुमार ने दी।

 297 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *