बोकारो उपायुक्त ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

  • उपायुक्त ने ब्लैक स्पॉट पर स्ट्रीट लाइट एवं पेट्रोलियम मैप फॉर ब्लैक स्पोर्ट्स लगाने का दिया निदेश
  • उपायुक्त ने यातायात पुलिस को सभी चौक चौराहे पर प्रतिदिन मास्क एवं हैलमेट जांच का दिया निर्देश

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) की अध्यक्षता में 28 अगस्त को कार्यालय प्रकोष्ठ में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उपायुक्त सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को हिट एवं रन संबंधित में उचित मुआवजा दिलाने हेतु जिले के सभी थानों एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास एवं बेरमो के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त सिंह ने जैनामोड़ (Jainamod) स्थित चौक-चौराहों पर येलो रेड स्ट्रीट लाइट लगाने का एनएचएआई को निर्देश दिया। साथ ही सभी ब्लैक स्पॉट पर स्ट्रीट लाइट एवं पेट्रोलियम मैप फॉर ब्लैक स्पोर्ट्स जल्द से जल्द लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने शहर अंतर्गत सभी चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगाने एवं सड़क को सुगम बनाने हेतु उचित दिशा निर्देशों के साथ जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।

मौके पर उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा माह जुलाई में सड़क दुर्घटनाओं के बारे में विस्तृत आंकड़ा प्रस्तुत किया गया। साथ ही उन्होंने उपायुक्त को बोकारो जिला अंतर्गत ब्लैक स्पॉट्स अति संवेदनशील रोड के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने एनएच 23 अंतर्गत डिवाइडर, कट्स तथा साईंनेजज की कमी के बारे में बताया, जिसपर उपायुक्त सिंह ने बालीडीह एवं आईटीआई मोड़ अंतर्गत सड़क के दोनों किनारे गलत दिशा में खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया तथा यातायात पुलिस को जिला अंतर्गत सभी चौक चौराहे पर प्रतिदिन मास्क एवं हैलमेट की जांच का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, डीआरडीए निदेशक सादात अनवर, चास के अनुमंडलाधिकारी शशिप्रकाश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

 536 total views,  1 views today

You May Also Like