बोकारो उपायुक्त ने चास नगर निगम के चिरा चास में किया वृक्षारोपण

प्राकृति को बचाने के लिए युवा वर्ग आगे आएं-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) ने 2 अगस्त को बोकारो जिला के हद में चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चिरा चास के हाउसिंग कॉलोनी राजेंद्र नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पौधा लगाया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त की पुत्री इशिता सिंह ने भी शिरकत कर अपने नाम से पौधा लगाया।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है। प्राकृतिक को बचाए रखने के लिए प्राकृतिक के प्रति युवाओं को आगे आना होगा। तभी भविष्य में हमारी प्रकृति संतुलित तथा सुरक्षित रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि अनुभवी व्यक्ति जो समाज के अग्रज रहे हैं उनका पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य हमेशा सराहनीय रहा है। जो पथ प्रदर्शक का कार्य करते रहेंगे।

उपायुक्त की पुत्री इशिता सिंह के कार्यक्रम में भाग लेने का उद्देश्य जिले के बच्चों एवं युवा वर्ग को प्राकृतिक की महत्ता को समझते हुए सजग एवं जागरूक रहना है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने जिले वासियों से आह्वान किया कि हर व्यक्ति को प्राकृतिक में रहने के नाते एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन अपर आयुक्त नगर निगम चास शशि प्रकाश झा तथा समाजसेवी सह-अधिवक्ता ऋतु दुबे के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था।

अपर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि चास नगर निगम क्षेत्र में लगातार हाउसिंग कॉलोनी का निर्माण हो रहा है। जिसके लिए प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने हेतु निगम द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाकर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसके माध्यम से सभी गली तथा मोहल्लो में पौधा लगाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ताकि चास नगर निगम क्षेत्र पूरी तरह से हरा भरा एवं न्यू ग्रीन जोन में स्थापित रह सके। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान निदेशक डीपीएलआर पीएन मिश्रा, कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार, अधिवक्ता एवं समाजसेवी ऋतु देवी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पौधे लगाए गए।

 319 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *