दूसरे दिन भी नहीं मिला संदीप सोरेन का शव

फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बालीडीह थाना (Balidih Thana) के हद में मानगो पंचायत के भंडारदह मेले के सामने बीआईटी सिंदरी के इंजीनियरिंग छात्र 20 वर्षीय संदीप सोरेन बीते 20 अगस्त को दामोदर नदी पार करने के क्रम में नदी के तेज धार में बह गया। जिसे ग्रामीणों द्वारा खोजे जाने के बाद भी वह नहीं मिला। दूसरे दिन 21 अगस्त को मोहम्मद कलाम कमांडेंट के एन डी आर एफ की 13 जवान दिन दिनभर खोज किया गया।

इस बावत मोहम्मद कलाम ने कहा कि पानी के बहाव तेज होने के कारण खोजा नहीं जा सका। यदि रात में अपने आप कहीं नदी में फंस गया होगा तो ऊपर आ सकता है। नहीं तो 22 अगस्त को उनकी टीम पुन: प्रयास करेगी। बी ओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि दामोदर नदी बहुत खतरनाक है। एनडीआरएफ की टीम मानगो मेला से पचौरा तक खोजबीन की मगर नहीं मिला। तीसरे दिन भी टीम के साथ प्रशासन के लोग भी खोजबीन करेंगे।

रहिवासियों ने बताया कि लापता युवक मानगो बस्ती के रहिवासी शक्ति मांझी के भांजे थे। उनके पिता अमित सोरेन जेएमएम के जिला सचिव जरिडीह थाना अंतर्गत बाराडीह पंचायत के रहने वाले हैं। मौके पर झामुमो बोकारो जिला उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जे एम एम नेता मोहन मुर्मू, कानारी मुखिया रजनी देवी, मानगो मुखिया मंतोष सोरेन के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

 345 total views,  1 views today

You May Also Like