बर्णवाल ब्लड डोनर्स के सहयोग से रेड क्रॉस सोसाइटी में रक्तदान

  • जीवन का सबसे बड़ा दान रक्तदान है
  • हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिये- डीडीसी

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। ज़िला मुख्यालय स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) भवन में 15 सितम्बर को बोकारो (Bokaro) के ब्लड शेयर एन यू संस्था की तीसरी वर्षगाँठ पर आल इंडिया बर्णवाल ब्लड डोनर्स के सहयोग से रेड क्रॉस सोसाइटी में रक्तदान शिविर लगाया गया। उक्त रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद थे।

रक्तदान शिविर में मौजूद डीडीसी जयकिशोर प्रसाद ने रक्तदान कर रहे युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीवन मे सबसे बड़ा दान रक्तदान है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिये। इससे शरीर भी स्वस्थ्य एवं निरोग रहता है। उन्होंने बताया कि ब्लड शेयर एन यू संस्था लगातार तीन वर्षों से रक्तदान कर लोगो के जीवन बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।

ब्लड डोनर ग्रुप के संस्थापक अनुपम कुमार सौरव ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण ब्लड बैंक खाली हो गया है। ये हम सब का सामाजिक दायित्व है कि हम रक्तदान करें और लोगों की ज़िंदगी बचाएं। उन्होंने बताया कि उनका सोशल मीडिया पर ग्रुप बना हुआ है। बोकारो ही नही वरन अन्य प्रदेशों में किसी को रक्त की जरूरत होती तो भी उनकी मदद को सदा तैयार रहते है। यह संस्था लगातार तीन वर्षों से बोकारो व अन्य क्षेत्रों में जरूरतमन्दों की सेवा करता आ रहा है।

इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में अनुपम कुमार सौरव, कौशल किशोर, अजय डे, श्याम किशोर, मुकेश कुमार, कमल किशोर, अनिल भगत, कन्हैया भगत, निखिल सिंह, आकाश पंडित, सुमित शर्मा, विकास कुमार, जय प्रकाश महतो आदि शामिल थे। जबकि रक्तदान शिविर को सफल बनाने में परियोजना पदाधिकारी रूपेश कुमार तिवारी, अनन्त सिन्हा, अंजली शर्मा, विजय कुमार, नागेंद्र कुमार आदि ने सहयोग किया।

 295 total views,  1 views today

You May Also Like