कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं – बेरमो एसडीएम

प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट। कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं है, सभी लोग सहयोग करें और अगर कोई कालाबाजारी, मूल्य वृद्धि, जमाखोरी करता है। तो ऐसे लोगों की सूचना अनुमंडल प्रशासन एवं पुलिस को दें। उक्त बातें बेरमो के एसडीएम प्रेमरंजन ने तेनुघाट स्थित बेरमो अनुमंडल के थोक खाद्यान्न विक्रेताओं, व्यवसायी वर्ग के साथ बैठक कर कही।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन किया है। कहा कि इस दौरान बेरमो (Bermo) अनुमंडल में कोई भी कालाबाजारी, मूल्य वृद्धि या जमाखोरी करते पाया गया तो उक्त व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। आगे कहा कि सभी थोक विक्रताओं को अपने दूकान के बाहर बोर्ड पर मौजूदा राशन का भंडार तथा उसकी कीमत को प्रत्येक दिन लिखा जाये।

सभी को आदेश का पालन करना होगा। एसडीएम ने कहा कि लाॅकडाउन का सभी को पालन करना है, किसी भी परिस्थिति में अगर इसका उल्लंघन किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों एवं शहरवासियों का सहयोग भी प्रशासन को मिल रहा है। लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अनुमंडल प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। लेकिन कुछ लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर अब भी घूम रहे हैं। उन्होंने आमजनों से अपील किया है कि बेवजह सड़कों पर नहीं निकलें। बेरमो एसडीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। अपने-अपने घरों में ही रहें। परिवार के साथ समय बिताएं। कहा कि अपने आप को धोखा मत दीजिए। आपको किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी। आपके जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि थोक विक्रेता खुदरा विक्रेता को सामान देंगे तथा खुदरा विक्रेता आम उपभोक्ता को निर्धारित मूल्य पर ही सामान की बिक्री करेंगे और जमाखोरी एवं कालाबाजारी नहीं करेंगे। श्री रंजन ने आगे कहा कि आवश्यक सेवा वाले वाहनों को किसी भी हाल में कहीं भी रोका नहीं जाएगा। इसके अलावा अन्य वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रखने का निर्देश दिया। आदेश का उल्लंघन कर परिचालन करने के दौरान पकडे जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत दंड राशि वसूल की जाएगी।

एसडीएम ने कहा कि पीडीएस दुकानों से अनाज उठाव के दौरान आम लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए संबंधित अधिकारियों व सभी पीडीएस डीलरों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया है। वर्तमान समय में अनाज उठाव के दौरान ओटीपी ट्रांजेक्शन में काफी समय लगने की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए विभाग द्वारा इसे बंद कर दिया गया है।अब मात्र लाभुकों का कार्ड संख्या डालना है और पीडीएस डीलर सिस्टम जेनरेटेंड ओटीपी से लाभुक का हस्ताक्षर लेकर राशन का आबंटन करेंगे। बैठक में बेरमो के करगली, फुसरो, जरीडीह बाजार, पेटरवार के थोक खाद्यान्न विक्रेताओं में रामजी लाला, सरदार लोचन सिंह, आर उनेश, सुरेश कुमार बर्णवाल, अजय गोयल, राय कुमार, पीयुष बुधिया, नायक कुमार शामिल थे।

 222 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *