बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

लाॅक डाउन का सख्ती से पालन होगा:नीतीश

ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। नीतीश कुमार सिंह (Nitish Kumar Singh) ने गत् दिनों बेरमो एसडीओ (Bermo SDO) का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पूर्व एसडीओ प्रेम रंजन से पदभार लिया। सिंह 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2016 में यूपीएससी परीक्षा में 23 वां स्थान प्राप्त किया था।

सिंह मूलरूप से पलामू जिले के हद में पांकी प्रखंड के नीमचक पथरा गांव के निवासी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भवनाथपुर से प्राप्त की। 12 वीं की शिक्षा उन्होंने बोकारो डीपीएस से प्राप्त की जहां उन्हें 90% अंक प्राप्त हुए थे।

12 वीं की शिक्षा ग्रहण करने के बाद वे यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। कुछ दिनों तक दिल्ली में रहकर तैयारी की। बाद में रांची और धनबाद से इसकी तैयारी की। धनबाद से ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा अच्छे अंक से पास करने में सफल हुए। सिंह बेरमो एसडीओ बनने से पूर्व जनजातीय विकास प्राधिकार परियोजना के निर्देशक के पद पर जामताड़ा में कार्यरत थे। निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन ने विधिवत अपना पदभार सिंह को सौंपा और बुके देकर स्वागत किया।

उसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला, पेटरवार सीओ प्रणव अम्बष्ठ, गोमिया सीओ ओम प्रकाश मंडल, पेटरवार बीडीओ इंदर कुमार सहित अनुमंडल के सभी वीडियो, सीओ, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों ने भी बुके देेेकर एसडीओ सिंह का स्वागत किया।

मौके पर सिंह ने उपस्थित पत्रकारों को बताया कि कोरोना से बेरमो अनुमंडल प्रभावित है। इसे लेकर सारी सिस्टम फंक्शन कर रही है और मैं उसे फॉलो करना चाहूंगा। यहां वे बोकारो उपायुक्त का दिशा निर्देश को भी ध्यान रखने की बात कही। आगे बताया कि पूर्व एसडीओ प्रेम रंजन के द्वारा भी पूरी तरह से इसका पालन किया गया।

जिससे बेरमो में यह बहुत कंट्रोल में है। साथ ही बेरमो में लाॅक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पूरी तरह से वे काम करेंगे।सिंह ने बेरमो की जनता से अपील की कि बेेेवजह अपने घरों से न निकले और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।

पदभार ग्रहण करने के बाद सिंह तेनुघाट, साड़म, होसिर, गोमिया क्षेत्र का भी दौरा किया और लॉक डाउन का निरीक्षण किया। गोमिया पिट्स मॉडर्न स्कूल पहुंच स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया।सिंह ने यहां उपस्थित डॉक्टर, पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।

 468 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *