गोमियां बीडीओ ने किया आम बागवानी का निरीक्षण

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने 12 सितंबर को प्रखंड के हद में होसीर के देवीपुर एवं तुलबुल पंचायत में बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत आम बागवानी केंद्र का निरीक्षण किया। बीडीओ के साथ निरीक्षण के क्रम में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार भी मौजूद थे।

मौके पर बीडीओ कुमार ने आम बागवानी योजना का रहिवासी लाभुकों को उचित देखभाल करने का दिशा निर्देश देते हुए कहा की आम के पौधों को स्वच्छ रखने के लिए आसपास के खर पतवार एवं घास का निकासी करते रहें। उन्होंने पौधों को जरूरत के हिसाब से खाद देने को कहा।

उन्होंने कहा कि इस बागवानी का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। आने वाले समय में किसान इससे अपनी आय में बढ़ोतरी कर आम के सीजन में लाभ कमा सकता है। मौके पर होसीर पंचायत के प्रभारी मुखिया नंदू प्रजापति, रहिवासी रूपेश सिंह आदि मौजूद थे।

 306 total views,  1 views today

You May Also Like