साड़म पश्चिमी पंचायत मुखिया कोविड-19 को लेकर सजग

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में साड़म स्वाथ्य केन्द्र में 23 अगस्त को कोरोना (Coronavirus) जांच का शिविर आयोजित किया गया। शिविर में साड़म बाजार के दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं को साड़म पश्चिमी मुखिया शोभा देवी ने यहां के रहीवासियों से अपील किया तथा कहा कि जितना हम सतर्क रहेंगे, कोरोना से उतना ही दूर रहेंगे। थोड़ी सी लापरवाही से यह महामारी हम सबो को अपनी चपेट में ले लेगी।

इसलिए सतर्क होकर हमें अपना और अपने परिवार के लिए स्वाब सैंपलिंग करवाना बहुत ही आवश्यक है। सैंपलिंग का कार्यक्रम मुखिया शोभा देवी और गोमिया चिकित्सा प्रभारी एच बारला की निगरानी में हुई। यहां कुल 163 लोगों का सैंपल लिया गया। सभी कलेक्ट किए गए सैंपल को बोकारो आईडीएसपी भेजा गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के एम टी एस, एसडीएलएस और अन्य कर्मी मौजूद थे।

 319 total views,  1 views today

You May Also Like