रामगढ़ कैंट पहुंचे थल सेना प्रमुख बिपिन रावत

एस.पी.सक्सेना/ रामगढ़ (झारखंड)। थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) दो दिवसीय दौरे पर बीते 25 सितंबर को सैन्य अधिकारियों के साथ पंजाब रेजिमेंट के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रामगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) में तेजी से हालत बदल रहे हैं।

वहां के लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सेना जुटी हुई है। हालात सामान्य हो रहे हैं, लोग अब घरों से निकल रहे हैं। सेना प्रमुख ने सेंटर में भव्य सैन्य समारोह के बीच सेंटर के किलाहरी ड्रील मैदान में पंजाब रेजिमेंट की दो युवा बटालियन 29 पंजाब व 30 पंजाब को निशान (कलर्स प्रेजेंटेशन) प्रदान किया।

रामगढ़ (Ramgarh) छावनी स्थित सैनिक ट्रेनिंग सेंटर पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सेना प्रमुख जेनरल रावत ने बताया कि भारतीय सेना हर क्षेत्र में मजबूत है। सेना के आधुनिकीकरण पर जोर दिया जा रहा है। अत्याधुनिक हथियार से सेना को लैस किया जा रहा है। सेना प्रमुख के अनुसार पंजाब रेजिमेंट देश की सबसे पुरानी रेजिमेंट है। इस रेजिमेंट ने आजादी से पहले और बाद में युद्ध के मैदान में कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं। मौके पर बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी व् सेना के जवानों ने सेना प्रमुख को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दिया।


 421 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *