अंगवाली के बीमार बच्चे को लाने वाले एम्बुलेंस चालक कोरोना संक्रमित

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिला प्रशासन, पेटरवार पुलिस (Petarwar Police) व स्वास्थ्य विभाग की टीम 28 अप्रैल को पेटरवार प्रखंड के अंगवाली स्थित पिपरा टोला पहुँचकर पांच लोगों को पंचायत सचिवालय में बने आइसोलेशन वार्ड में सिफ्ट किया। पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अलबेल करकेंटा ने बताया कि बीते 23 अप्रैल को कैंसर से पीड़ित 13 वर्षीय एक बीमार बच्चे को रांची के अस्पताल से एम्बुलेंस से फुसरो लाया गया था। जिस एम्बुलेंस से लाया गया था उसके रांची निवासी चालक कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus Possitive) पाया गया है। इसे लेकर पूरे स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया।

जिला मुख्यालय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग टीम अंगवाली पहुँचकर उक्त एम्बुलेंस में बीमार बच्चे के साथ आये परिजन व एक सहयोगी मित्र दोनों की सेम्पलिंग टेस्ट किया गया। जिसका रिपोर्ट दो दिन के बाद आएगा। इन दोनों के सम्पर्क में आये परिजनों को तात्काल आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इस दौरान दोनों लोग के सम्पर्क में आये आसपास के अलावे अंगवाली के कुल 53 लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया। इन लोगों को होम क्वारंटाईन किया गया है। इन्हें घर मे रहने की हिदायत दी गयी है। सूचना के बाद पुरा अंगवाली में हड़कंप मच गया है। ज्ञात हो कि कैंसर से पीड़ित 13 वर्षीय प्रशांत कुमार का निधन बीत 23 अप्रैल को हो गया था। वहीं इन दिनों अंगवाली में लॉक डाउन का पालन करने से रहिवासी पूरी तरह बेपरवाह नजर आ रहे है। सोशल डिस्टेंसीग की यहां धज्जियां उड़ायी जा रही है। जानकारों के अनुसार यहां के मंडपबारी चौक पर दिनभर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।

 319 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *