20 मई से खुलेगी सभी शराब की दुकानें-उत्पाद सचिव

एस.पी.सक्सेना/ रांची (झारखंड)। झारखंड (Jharkhand) राज्य के उत्पाद सचिव विनय चौबे ने 19 मई को राज्य के सभी शराब दुकानों (Liquor shops) को 20 मई से खोलने का आदेश दिया है। चौबे के अनुसार लोग अपनी सुविधानुसार शराब दुकान से ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं लाइन में लगने से बचने के लिए पहले ही ई-टोकन लिया जा सकता है। इसके लिए सरकार द्वारा जारी ई-टोकन लेना होगा। उन्होंने बताया कि होम डिलेवरी के लिए जोमैटो और स्विगी पर भी ऑर्डर किया जा सकता हैं।

उत्पाद सचिव ने बताया कि शराब अधिकतम विक्रय मूल्य पर नहीं मिलेगी। राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए कस्टमर को शराब के लिए अधिकतम विक्रय मूल्य से 20 से 22 प्रतिशत ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। उत्पाद सचिव ने बताया कि उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार दुकान एवं टाईम स्लॉट का चयन कर ई-टोकन प्राप्त कर सकते है। टोकन लंबी लाईन से बचाने एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए है। जबकि एक मोबाईल संख्या पर एक दिन में सिर्फ एक टोकन निर्गत कराया जायेगा। टोकन प्राप्त करने के लिए अपने जिले के किसी दुकान एवं क्रय के लिए सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच किसी एक घंटे के स्लॉट का चयन की व्यवस्था है।

प्रतिदिन के स्लॉट एक दिन पहले से आवेदन के लिए उपलब्ध होगा। किसी भी स्लॉट के शुरु होने से पहले तक उस स्लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है। चौबे के अनुसार इसके लिये मोबाइल से यदि आवेदन किया जाता है तो टोकन मोबाईल पर उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही एसएमएस द्वारा भी सूचित किया जाएगा। यदि कोई डेस्क टॉप कम्प्यूटर का प्रयोग कर रहा हो तो टोकन का प्रिंट आउट ले कर जा सकते है।टोकन का विवरण उसके मोबाईल पर भी एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध होगा। टोकन हेतु आवेदन के दौरान व्यक्ति को किसी एक मान्य पहचान पत्र (वोटर पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, आधार, पैन कार्ड) की संख्या दर्ज करानी होगी और इसे टोकन के साथ अनिवार्य रूप से साथ रखना होगा।

 330 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *