जारंगडीह में हर शाम सजती है इज्जतदार शराबियों की महफिल

खुले आम सड़क किनारे टकराया जाता है जाम

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) थाना क्षेत्र के जारंगडीह में लाॅकडाउन के दौरान जब शराब दुकाने बंद थी तब भी और वर्तमान में भी जारंगडीह (Jarangdih) के चंद इज्जतदार शराबी हर शाम महफिल सजा कर जाम से जाम टकराने का सिलसिला जारी रखा है। हालाकि उक्त थाना क्षेत्र सबसे अधिक पुलिस की सख्ती के बावजूद जारंगडीह क्षेत्र में अपने प्रभाव व पहुँच के बल पर इन्हे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। खैर तब की बात तब थी अब तो सरकार ने भी शराब दुकान खोलने के लिए हरी झंडी दिखा दी है।
दिगर बात है कि सभी ब्रांडों में कीमत की बढ़ेतरी की गई है मगर इससे शराबियों के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। बल्कि उसे इस बात की खुशी है कि कम से कम शराब रूपी अमृत का मिलना आम हो गया है। कल तक जो लोग लाॅकडाउन मे रोजगार छीन जाने का रोना रो रहे थे आज शराब की दुकान की पहली पंक्ति में खड़े देखे जा सकते हैं। घर भले ही समाजसेवियो व सरकारी मदद से चल रही हो मगर शराब तो उंचे दर देकर नगद ही खरिद कर ग्रहण करना है।

दरअसल हम जारंगडीह के उन इज्जतदार व भीआईपी शराबियों की बात कर रहे हैं जिनकी इतनी दबंगई चलती है। शराब दुकान यानी मैखाने मे शराब खरिदते जरूर हैं मगर पीते हैं मुख्य मार्ग के बगल में बैठ कर और दुर्भाग्य इसे देख भी हर कोई अनदेखा करते नजर आते हैं। दरअसल यह मजमा देर शाम तक चलता है। जिसमें क्षेत्र के चौथे स्तम्भ भी शामिल रहने की चर्चा है। दरअसल हम कोई आरोप नही लगा रहे जिन्हे भी उपरोक्त दृश्यों का नजारा करना हो वे दस बजे देर शाम के बाद जारंगडीह में स्वंय देख सकते हैं। किसकी मजाल जो इसे रोक टोक कर सके। जब सैयां भये कोतवाल तो डर काहे का वाली कहावत इस मामले में चरितार्थ दिखती है।

जारंगडीह में शराबियों के लिए भरपूर सुविधा उपलब्ध है। सरकारी शराब दुकान भले एक ही हो मगर शराबियों के लिए जाम टकराने के लिए दर्जनों स्थान सुरक्षित है। उच्च दर्जे से लेकर निम्न श्रेणी तक। मगर सवाल है कि क्या इस तरह अवैध शराब बेचने व सड़क किनारे बैठ शराब पीने की भी अनुमति सरकार व पुलिस प्रशासन ने इन चंद चुनिंदा इज्जतदार शराबियों को दे रखी है। खैर देखना बाकि होगा कि इन इज्जतदार शराबियों के विरुद्ध कब और कैसे कार्यवाही होती है या फिर निरंतर यह सिलसिला जारी रहने वाला है। सूत्र द्वारा हिडेन कैमरे की मदद से दुर से लिया गया तस्वीर जिसमे शराबियों के चेहरे भले नजर ना आते हो मगर रात को सड़क किनारे लगे मजमे का साफ आभास होता है।

 405 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *