अनुशासनहीनता व् कार्य में कोताही पर होगी कार्रवाई- उपायुक्त

बेहतर कार्य करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों का रखें ख्याल- उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/ देवघर (झारखंड)। देवघर के उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 2 सितंबर को कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्ति का पहचान, संक्रमित व्यक्तियों के लिए उपचार की व्यवस्था, जांच, बेड, रख-रखाव, साफ-सफाई व अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न प्रखंडों में कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी लेते हुए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी चिन्हित मरीजों को जल्द से जल्द कोविड केयर सेंटर ले जाकर उनका उचित देखभाल करना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त सिंह ने देवघर (Deoghar) जिला के हद में सभी चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाहर के राज्यो से जो भी व्यक्ति देवघर जिला आ रहे है, उनका कोविड जांच कराए। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो उन सभी को क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए भर्ती कराकर उनका ईलाज किया जाय। साथ हीं उनका दुबारा कोरोना जांच रिपोर्ट जब तक निगेटिव न आये तब तक उन्हें कोविड सेन्टर मुक्त न किया जाय।

इसके अलावा उपायुक्त द्वारा होम आइसोलेशन के संबंध में चर्चा करते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिया। तथा कहा गया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहना चाह रहे हैं, उनका निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट ले एवं समय-समय पर सभी का जांच करते रहें। साथ हीं इस बात का भी ध्यान रखा जाय कि संबंधित मरीज द्वारा सही तरीके से दवा, काढ़ा, व्यायाम आदि लिया जा रहा हो एवं वे आईसोलेशन की अवधि में कतई बाहर न निकलें।

साथ ही उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि जिस कोविड हॉस्पिटल/कोविड केयर सेंटर में जिन डॉक्टर, एएनएम, वार्ड ब्यॉय, सफाई कर्मी की नियुक्ति है, वे सभी अपने निर्धारित पाली में उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति की गई है।

अतः सभी इंसिडेंट कमांडर COVID-19 से सबंधित दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करवाते हुए जिला में कुल कितने एक्टिव मरीज है, कितने एक्टिव मरीज हाॅस्पिटल में, कितने कोविड केयर सेंटर में है, कितने अस्पताल में है, कितने मरीजों को ठीक होने के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दिया जा चुका है आदि का अद्यतन रिपोर्ट तैयार रखे एवं जिला द्वारा मांगे जाने पर अविलम्ब उपलब्ध कराया जाय।

इसके अलावा उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जितने भी कोविड केयर सेंटर है सभी मे पल्स ऑक्सिमिटर, ऑक्सिजन सिलिण्डर पहुँचाना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से आसानी से निपटा जा सके। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोरोना से ग्रसित मृत शरीर के दाह-संस्कार हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में जगह का चयन कर ले एवं नियमानुसार सभी का दाह संस्कार कराए।

साथ ही उन्होंने जगह के चयन के संबंध में कहा कि वैसे जगह का चयन करें जो एकांत में हो और लोगो को किसी प्रकार की समस्या न हो। उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि कोरोना की वजह से मृत व्यक्ति के शरीर को ले जाने हेतु मोक्ष वाहन तैयार रखे एवं आवश्यकतानुसार समन्वय स्थापित करने का कार्य करें।

उपायुक्त द्वारा नवनियुक्त 9 प्रशिक्षु कार्यपालक दंडाधिकारी को बधाई देते हुए कोरोना संक्रमण के दौरान अपना बेहतर सहयोग देने हेतु उन्हें उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही सभी को एक-एक प्रखण्ड के साथ टैग किया गया। उनके द्वारा सभी से कहा गया कि सभी अपने-अपने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ मिलकर अपना बेहतर दे, ताकि जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों को और भी अच्छी सुविधा मुहैया करायी जा सके।

इस अवसर पर उपायुक्त सिंह के अलावा उपविकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर, जिला परिवहन पदाधिकारी फिलबीयूस बारला, प्रशिक्षु आई.ए.एस संदीप मीणा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, सभी प्रखंड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

 296 total views,  1 views today

You May Also Like