राज्य के लोगों को रोजगार से जोड़ने हेतु बनाई जा रही है कार्य योजना- सीएम

एस.पी.सक्सेना/ रांची (झारखंड)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मसलिया प्रखंड के हद में सापचाला पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया। इस अवसर पर उपस्थित रहिवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर घर तक पहुंच रही है। राज्य सरकार द्वारा और भी कई योजनाएं बनाई जा रही है। उन योजनाओं का लाभ भी सभी को मिलेगा।

यह एक शुरुआत है ताकि सभी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच गरीब परिवारों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। घर पर रहने से आय की कमी वही बाहर निकलते ही कोरोना का डर। यही मुसीबतों से निजात दिलाने के लिए कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार आमजनों के बीच आई है। साथ ही कोरोना महामारी से निपटने हेतु ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए कई योजनाएं बनाई गई है।

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि समस्याएं बहुत है परंतु राज्य सरकार समस्याओं से निपटने हेतु कई दिशाओं में कार्य कर रही है। प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार मिल सके इसके लिए सरकार ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में कार्य योजना तैयार कर रही है। इसके लिए मनरेगा योजना अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ किया गया। खेल का मैदान बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया। चेक डैम बनाने का कार्य चल रहा है। इसके अलावा हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ कई किसान भाइयों को मिला है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का बैंक बैलेंस पशुधन होता है। गाय, बैल, बकरी, मुर्गी किसानों के लिए जानवर नहीं बल्कि पशुधन है। इन्हीं के सहयोग से अपने सुख दुख के समय में अपने जीवन को आगे बढ़ाते हैं। सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों के लिए शहरी श्रमिक योजना का प्रारंभ किया गया। जिसमें लोगों के निबंधन का कार्य किया जा रहा है।

इस योजना के तहत अपने ही राज्य में अपने ही घर के नजदीक रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकेगा। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने हेतु अधिक लोगों का जमावड़ा नहीं कर सकते हैं इसलिए थोड़े-थोड़े लोगों को बुलाकर व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का अवसर प्राप्त हो रहा है। सरकार की योजनाओं का अवलोकन कर सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। कई लोग हैं जिन्हें राशन कार्ड से संबंधित समस्याएं आ रहे हैं, पेंशन से संबंधित समस्याएं आ रही है। इसका अवलोकन कर सरकार द्वारा कार्य योजना बनाया जा रहा है।

राज्य सरकार 15 लाख लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया है कि इस राज्य के 60 साल के ऊपर के सभी बुजुर्ग को पेंशन से आच्छादित किया जाएगा। जिन लोगों ने फॉर्म भर दिया उनका कार्ड बनेगा ही साथ ही जिन लोगों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वह जल्द से जल्द फॉर्म भर दें।

 320 total views,  1 views today

You May Also Like