पुष्प अर्पित कर मना नीलांबर पीतांबर का 161वां शहादत दिवस

प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट। शनिवार 28 मार्च महान स्वतंत्रता संग्रामी योद्धा अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर (Freedom fighter warrior Martyr Neelambar Pitambar) सहोदर भाइयों का शहादत दिवस कोविद 19 के कारण सादगी रूप से चार व्यक्तीयो के बीच तेनुघाट में आदम कद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया। खरवार भोगता संघ के जिला अध्यक्ष सोहन गंझू ने बताया कि पूरे देश कोरोन महामारी के कारण धारा 144 लगा हुआ है। इसको संज्ञान में रखते हुए मात्र चार लोगों के द्वारा तीन तीन फीट की दूरी रख कर सादगी तरीके से पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गई।

इस मौके पर उनकी जीवनी कुछ प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि आज ही के दिन क्रुशासक ब्रिट्रीश हुक्मराणों ने लेस्लीगंज में दोनों भाईयों को विद्रोही करार देते हुए 28 मार्च 1859 को फांसी दे दिया था। महानायक ये वीर योद्धा अपने वतन की आजादी के लिये वीरगति को प्राप्त कर सदा के लिये अमर हो गये।

इनके वीरगाथा का वृतान्त लंम्बे बर्षों का है जिसे वर्णन संभव नहीं। बिहार में 1857 छोटानागपुर तथा संथाल परगना नामक इतिहासिक किताब में सम्पूर्ण इतिहास है। झ्न वीर योद्धओं का वीरगाथा हमें दृष्टांत बनकर मार्ग दर्शन कराता है। हम भारतवासियों का कर्तव्य है कि अपने धरोहरों के इतिहास को संजोग कर रखे, तथा उनके शहादत पर श्रद्धासुमन नमन करें ताकि भावीपीढ़ी को जागृत कर अधिकारों की रक्षा के लिये रास्ता प्रशस्त होता रहेगा। इस मौके पर जिला प्रवक्ता हीरा लाल मांझी, भोला भोगता एवं सेवा गंझू मौजद थे। आगे उन्होंने बताया की सभी भोक्ता समाज अपने अपने घरों एवं मुहल्ले उनकी फोटो पर पुष्पांजलि कर शहादत दिवस मनाया।

 1,206 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *