रांची में जहरीली शराब का कहर

11 लोगों की मौत

रांची। रांची में एक बार फिर जहरीली शराब ने अपना कहर मचाया हैै। यहाँ शराब पीने से अभी तक 11 लोगों की मौत की खबर है। कई गंभीर लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें 5  महिलाओं का इलाज निजी नर्सिंग होम में हो रहा है। झारखंड सशस्त्र बल के दो जवान भी मृतकों में शामिल हैं। जवानों के नाम योगेश, महादेव मुर्मू हैं। अमित कुमार, संदीप चौधरी, इरसान गद्दी, लडडू गद्दी, कडरू के महमूद और छप्पन सेट सुखदेव पंडित की मौत हो चुकी है।

इन सबकी मौत रिम्स में हुई है। इसके अलावा अभी-अभी डोरंडा यूनुस चौक के इकबाल अंसारी की मौत हुई। इनके अलावा निजी अस्पतालों में भी तीन लोगों की मौत की खबर आ रही है। ऑर्किड में एक और राज अस्पताल में दो की मौत की खबर है। रिम्स में अभी तीन पीड़ितों का इलाज रहा है।  मरनेवालों में अधिकतर लोग शहर के डोरंडा इलाके के बताए जा रहे हैं।

प्राइेवट अस्पतालों में मरनेवाले लोगों के नाम अभी नहीं बताये गए हैं। इसके पहले सोमवार को शहर के सुखदेवनगर में एक युवक की जहरीली शराब पीने से मौत से हो चुकी है। जानकारी मिली है कि डोरंडा इलाके में शराब खरीदकर पीनेवालों की मौतें हुई हैं। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने शराब के अवैध ठिकानों में छापेमारी शुरू की है। पुलिस ने डोरंडा इलाके से दो संदिग्ध बौना और इंद्रदेव थापा को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

 249 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *