मुख्यमंत्री ने किया “रन फॉर सेफ्टी” का शुभारंभ

एस.पी.सक्सेना/ रांची (झारखंड)। देश और राज्य के युवाओं आप अनमोल संसाधन हो। आप कानून का पालन डर से नहीं बल्कि एक अच्छे नागरिक होने के नाते करें। युवाओं आप ही इस समाज को बदल सकता हैं। आप खुद बदलें, लोगों को भी बदलने का प्रयास करें। राज्य का हर नागरिक अगर यातायात नियमों का पालन करे तो सड़क दुर्घटना रहित झारखंड का निर्माण हो सकता है।

उक्त बातें झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के सैनिक मार्केट में 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2019 “रन फॉर सेफ्टी” के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चलाने वाले हेलमेट पहनें और कार चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें। यह आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है। हम सिर्फ कानून से समाज को नहीं बदल सकते बल्कि जागरूकता का इसमें अहम योगदान होता है। पूरे राज्य में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।

ताकि नागरिकों में यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूकता का संचार हो। आने वाले दिनों में सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के लिए सरकार यह नियम बनाने जा रही जिसके तहत तीन बार बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वालों को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।

बीते 9 फरवरी को आयोजित रन फॉर सेफ्टी में मुख्यमंत्री दास ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं हम मानव रूप में हैं। जीवन अनमोल है। सड़क दुर्घटना में हो रही मौत चिंता का विषय है। कानून से सिर्फ समाज को नहीं बदला जा सकता है इसके लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। परिवहन विभाग अब कानून के साथ जागरूकता का संचार कर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है।

मौके पर मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सरकार विभिन्न माध्यम से यातायात नियमों को लागू करवाने का प्रयास कर रही है। सड़क दुर्घटनाओ के कारण प्रति 3 दिन में एक मौत होती है। हमें ऐसा कार्य करना है कि हादसे के आंकड़ों में भारी गिरावट आएं। युवा वर्ग के लोग, स्कूल के बच्चे बिना हेलमेट के तीन सवारी बैठा कर वाहन चलाते हैं। यह ठीक नहीं। पुलिस से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन डर से नहीं बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए करें। आप स्वस्थ और सुरक्षित रहें यही सरकार की कामना है।

परिवहन सचिव प्रवीन टोप्पो ने कहा कि हर रोज 12 हादसे होते हैं। मौत का मुख्य कारण हेलमेट का नहीं होना रहता है। हेलमेट जरूर पहनें। यह बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वाहन चलाने वालों के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का है। रांची के उपायक्त राय महिमापत रे ने कहा कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री का आगमन इस तरह का कार्यक्रम में हुआ है। यह उत्साहित करने वाला है।

यातायात नियमों का पालन जरूरी है हमारी थोड़ी सी असावधानी कहीं हमारी और आपकी जिंदगी के लिए दुखदाई साबित न हो जाये है। मौके पर उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता, यातायात पुलिस अधीक्षक, विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे आदि शामिल थे। रन फॉर सेफ्टी सैनिक मार्केट से मोहराबादी तक गया।

 


 339 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *