हिमाचल में भूस्खलन से भारी तबाही

50 लोगों की मौत की आशंका, कई दर्जन लापता

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जोगेंंदरनगर के समीप पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हुआ है। शनिवार देर रात करीब एक बजे कोटरूपी के पास भारी भूस्खलन की चपेट में आने से हिमाचल रोडवेज की दो बसों में यात्रा कर रहे कम से कम 50 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है, जबकि कई लोग दबे हैं। एक बस चंबा से मनाली जा रही थी, जबकि दूसरी मनाली से जम्मू के कटरा के सफर पर थी। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है।

 

बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब दोनों बसें रिफ्रेशमेंट के लिए जोगिंदरनगर के पास कोटरूपी में रुकी थीं। इस दौरान बादल फटने और भूस्खलन के चलते एक विशाल पत्थर मनाली से कटरा जाने वाली बस के ऊपर आ गिरा। इसके बाद बस लुढ़कते हुए 200 मीटर तक नीचे जा गिरी। इस बस में 7-8 लोग सवार थे। उधर चंबा से मनाली जाने वाली बस पूरी तरह पानी में बह गई और लुढ़कते हुए खाई में लगभग 2 किलोमीटर नीचे चली गई। यह बस पूरी तरह भरी हुई थी। बादल फटने और भूस्खलन के चलते सड़क का लगभग 250 मीटर हिस्सा बह गया है, जिसके बाद मंडी-जोगिंदरनगर सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। वाहनों को वैकल्पिक रास्ते की ओर डायवर्ट किया गया है।

घटना की पुष्टि करते हुए हिमाचल प्रदेश के ट्रांसपॉर्ट मंत्री जीएस बाली ने बताया कि हादसे में करीब 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है। रात 2 बजे से राहत और बचाव का काम चल रहा है। मंडी जिला प्रशासन को इस घटना की जानकारी रात में लगभग 12.35 बजे मिली। इसके बाद राहत और बचाव दल को तुरंत मौके पर भेजा गया। हादसे के बाद लगभग 250 मीटर में फैले मलबे की वजह से व्यस्त रहने वाला नैशनल हाइवे ब्लॉक हो गया है।

प्रशासन ने सेना और एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिशें लगातार जारी हैं। प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ मंडी के डेप्युटी कमिश्नर और पुलिस लगातार मौके पर मौजूद हैं।

लगातार हो रहीं भूस्खलन की घटनाओं के चलते हिमाचल प्रदेश में सड़क का सफर इन दिनों काफी जोखिम भरा हो गया है। खास तौर पर चंडीगढ़-मंडी नैशनल हाइवे में कुछ जगहों पर और साथ ही पठानकोट-मंडी नैशनल हाइवे पर जोगिंदरनगर और मंडी के बीच सफर करना काफी खतरनाक हो गया है। इसके अलावा चंडीगढ़-शिमला हाइवे पर परवानू और सोलन के बीच भी सफर के दौरान हादसे का रिस्क काफी बढ़ गया है।

 287 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *