एनडीए ने किया बिहार में उम्मीदवारों का एलान

साभार/ पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। एनडीए ने प्रेस कांफ्रेंस करके नामों का एलान किया है। बिहार एनडीए में बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि एलजेपी छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह को पूर्वी चंपारण से टिकट दिया है। वहीं राजीव प्रताप रूडी को सारण से टिकट दिया गया है। उजियारपुर से नित्यानंद राय को टिकट दिया गया है। पार्टी ने गिरिराज सिंह को बेगूसराय से टिकट दिया है। वहीं मुंगेर से लल्लन सिंह को टिकट दिया गया है। पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद को टिकट दिया गया है। पार्टी ने शाहनवाज हुसैन को टिकट नहीं दी है। जबकी जमूई से चिराग पासवान को टिकट दिया गया है। आरा सीट से आरके सिंह को टिकट मिला है जबकि बक्सर से अश्विनी चौबे को टिकट दिया गया है।

बीजेपी के उम्मीदवार

पटना साहिब-रविशंकर प्रसाद (बीजेपी)
पाटलिपुत्र- राम कृपाल यादव (बीजेपी)
आरा-राजकुमार सिंह (बीजेपी)
बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे (बीजेपी)
सासाराम-छेदी पासवान (बीजेपी)
पश्चिमी चंपारण- संजय जायसवाल (बीजेपी),
पूर्वी चंपारण-राधा मोहन सिंह (बीजेपी)
शिवहर-रमा देवी (बीजेपी)
मधुबनी-अशोक कुमार यादव (बीजेपी)
अररिया- प्रदीप सिंह (बीजेपी)
दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर (बीजेपी)
मुजफ्फरपुर-अजय निषाद (बीजेपी)
महरागंज-जनार्दन (बीजेपी)
सारण-राजीव प्रताप रुड़ी (बीजेपी)
उजियारपुर-नित्यानंद राय (बीजेपी)
बेगूसराय-गिरिराज सिंह (बीजेपी)

जेडीयू के उम्मीदवार

सुपोल- दिनेश्वर (जेडीयू)
सीतामढ़ी- डॉ. वरुण कुमार (जेडीयू)
मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव (जेडीयू)
मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव (जेडीयू)
किशनगंज- महमूद अशरफ (जेडीयू)
कटिहार-दुलार चंद गोस्वामी (जेडीयू)
पुरनिया-संतोष कुमार कुशवाहा (जेडीयू)
सीवान-कविता सिंह (जेडीयू)
भागलपुर-अजय कुमार मंडल (जेडीयू)
बांका-गिरिधारी यादव (जेडीयू)
राजीव रंजन सिंह (जेडीयू)
नालंदा-कौशलेंद्र कुमार (जेडीयू)
काराकाट- महाबली सिंह (जेडीयू)
जहानाबाद- चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी (जेडीयू)
गया- विजय कुमार मांझी (जेडीयू)
वाल्मीकिनगर-वैद्यनाथ प्रसाद महतो (जेडीयू)
गोपालगंज-डॉ. आलोक कुमार सुमन (जेडीयू)

एलजेपी के उम्मीदवार

नवादा- चंदन कुमार (एलजेपी)
जमुई- चिराग कुमार पासवान (एलजेपी)
खगड़िया-एलजेपी के खाते में गई है, उम्मीदवार की घोषणा बाकी है.
हाजीपुर-पशुपति कुमार पारस(एलजेपी)
वैशाली- वीणा देवी(एलजेपी)
समस्तीपुर-रामचंद्र पासवान(एलजेपी)

 


 586 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *