अब विदेशों में भी मार्शल आर्ट फैला रहे शेट्टी

मुंबई। ‘चिता जीत कुन डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन’ के संस्थापक, चेयरमैन और फिल्मों के सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चिता यज्ञेश शेट्टी लगभग तीन दशकों से भारतवर्ष के लोगों को मार्शल आर्ट सीखा रहे है। ‘चिता जीत कुन डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन’ के तहत पूरे भारतवर्ष के अलावा अमेरिका, रशिया, चाइना,श्रीलंका जैसे 14 देशों में लोगों को मार्शल आर्ट सिखाया जा रहा है।

रविवार 18 मार्च को अँधेरी (वेस्ट) में स्थित अपने क्लास में पत्रकारों से बात करते हुए चिता यज्ञेश शेट्टी ने बताया कि अभी हाल में थाईलैंड में उनको विदेश में 15वे ब्रांच ‘चिता जीत कुन डू एसोसिएशन’ का उदघाटन बड़े भव्य और अनूठे तरीके से किया गया। वहां एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सिंह निक्कू और उपाध्यक्ष अशोक केसरवानी ने उदघाटन के लिए वहां के बच्चों के अनाथालय ‘ दी ओर्फंज फाउंडेशन ऑफ थाइलैंड’ में एक ट्रक भरके चावल, तेल, शक्कर, जूस इत्यादि मंगाया था, जो कि चिता यज्ञेश शेट्टी के हाथों वितरित किया गया।

अध्यक्ष सुमित सिंह निक्कू और उपाध्यक्ष अशोक केसरवानी ने अनाथालय को दो हजार थाईलैंड की मुद्रा का चेक भी यज्ञेश शेट्टी के हाथों अनाथलय के हेड खून मलाई को दिया गया, इस अवसर पर चिता जीत कुन डू के वर्ड डायरेक्टर विलियम बांड और चिताजी के बुक के प्रेसेंटर करीम भी मौजूद थे। सचमुच इससे अच्छा और अनूठा तरीका ब्रांच लॉन्चिंग का नहीं हो सकता है। इससे चिता यज्ञेश शेट्टी काफी प्रभावित हुए। इसके बारे में बातचीत के दौरान चिता यज्ञेश शेट्टी ने कहा,” मैं सुमित और अशोक को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया था और मैं ऐसे नेक काम में सहभागी हुआ।

मैं चाहता हूँ कि पूरे संसार में सभी लोग और खासकर के आज के युवा पीढ़ी को मार्शल आर्ट की जानकारी हो और वे सीखे। जिससे उनका हेल्थ, माइंड इत्यादि स्वस्थ हो और वे तरक्की करे। आजकल सभी जगह गार्डन व खुली जगह इत्यादि की कमी है जिससे खेल कूद युवा पीढ़ी नहीं कर पाती है और लोग ज्यादातर कंप्यूटर तथा मोबाइल पर ज्यादा व्यस्त रहते है। जिससे उनके शरीर का फिजिकल एक्ससाइज़ नहीं हो पाता है। इसलिए मार्शल आर्ट बहुत ही फायदेमंद साबित होता है।”

 324 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *