नेहरूनगर VES का परीक्षा फल सराहनीय

मुंबई। स्वामी विवेकानंद एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्रों ने 2016 – 17 शैक्षणिक वर्ष में 12वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल किया है। इस वर्ष भी वीईएस कुर्ला, शिवश्रृष्टी की लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। बता दें कि इस वर्ष पूजा पन्नालाल बलोटिया 81.08 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने सहपाठियों में सबसे आगे हैं। वीईएस के नेहरूनगर कनिष्ठ महाविद्यालय में साइंस और कॉमर्स की वोकेशनल शिक्षा भी दी जाती है। वीईएस के मुखिया महेश तेजवानी व सचिव दिनेश तहलियानी, अमर असरानी व डॉ. प्रकाश लुल्ला ने यहां के सभी पास हुए छात्रों की हौसला अफजाई की है।

स्वामी विवेकानंद विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शशीकला अत्तरदे के अनुसार 2016 – 17 शैक्षणिक वर्ष में कुल 252 छात्रों ने परीक्षा दिया इनमें 244 पास हुए, जबकि 102 छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया की इस वर्ष पूजा पन्नालाल बलोटिया 81.08 प्रतिशत अंक हासिल कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है।

प्रधानाचार्य श्रीमती अत्तरदे के मुताबिक साइंस वोकेशनल में खान मुश्क मोहम्मद हनीफ ने 76.15 प्रतिशत अंक हासिल कर पहले पायदान पर हैं। जबकि पूनम लक्ष्मण सिंघाडिया दूसरे स्थान पर 73. 69 अंक हासिल की है। वहीं विनीता किशन खनखेडिया को 72.62 अंकों से संतोष करना पड़ा। कुछ इसी तरह वोकेशनल कॉमर्स में भी देखने को मिला पूजा पन्नालाल बलोटिया 81.08 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल की टॉपर रही हैं। वहीं ज्योति मिट्ठुलाल नवल को 80.31 प्रतिशत, वंदना राधेश्याम शर्मा को 76. 46 प्रतिशत व अनुराग प्रसाद चौरसिया को 76. 31 प्रतिशत अंक मिले हैं।

प्रधानाचार्य श्रीमती अत्तरदे ने बताया की कॉमर्स में सुखदेव मंगीलाल सिंघाडिया ने 77. 69 प्रतिशत अंक बटोरे हैं। वहीं सीमा जमुनालाल बलोटिया को 73. 69, मनीषा छग्गनलाल बकोलिया को 73.54, नरेश गोस्वामी वृद्धराम को 73.38 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है। उन्होंने बताया की आर्टस में दिपक गुप्ता कन्हैया लाल को 73.54 और श्वेता यादव विजय कुमार को 69.38 प्रतिशत अंक मिला है।

इसी तरह साइंस में सुनीता भंवरलाल खोरवाल को 67.69, अदनान समीन अहमद अंसारी को 65.54, दिपक रिकमाराम बकोलिया को 64.92 और सचिन चिन्नाराम खोरवाल को 64.92 प्रतिशत अंक मिला है। वीईएस के अध्यक्ष महेश तेजवानी ने छात्रों के सराहनीय नतीजों को देखते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। वहीं सचिव दिनेश तहलियानी ने छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए भविष्य संवारने की बात कही।

 2,484 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *