सभ्यता का संगम है ‘Little Ones play group’

प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। फौजियों की तरह अनुशाशन का पालन करते हुए आर सी एफ लिटिल वन्स प्ले ग्रुप (Little Ones play group) के छात्रों ने टाउन शीप स्पोर्ट्स क्लब से सटे गार्डन में जम कर पिकनिक का लुत्फ उठाया। इस टूर में बच्चों के साथ स्कूल की संचालिका काजल एस काकू व सभी टीचर्स और छात्रों के पालक मौजूद थे। करीब दो गंटे की पिकनिक में ढाई से तीन वर्ष के सभी बच्चों ने खूब धमाल किया।

गौरतलब है की करीब 12 वर्षो से चल रहे लिटिल वन्स प्ले ग्रुप के छात्र फौजियों की तरह अनुशासन का पालन करते हैं। बताया जाता है कि यहां की शिक्षिकाएं किसानों की तरह छात्रों को सींच कर तैयार करती है। ताकि उन्हें कहीं भी आसानी से एडमीशन मिल सके।

इस प्ले ग्रुप में छात्रों के बदलते मिजाज को देखते हुए खेल कूद पिकनिक टूर के अलावा भारतीय संस्कृति और सभ्यता का पाठ भी सिखाया जाता है। बहरहाल आरसीएफ टाउन शीप के स्पोर्ट्स क्लब से सटे गार्डन में यहां के छात्रों ने जम कर पिकनिक का लुत्फ उठाया। बच्चों के पिकनिक टूर का मार्गदर्शन प्ले ग्रुप की संचालिका श्रीमती काजल काकू ने किया।

उनके मार्गदर्शन में शिक्षिका श्रीमती योगिता म्हात्रे और श्रीमती मंजरी थोरात और बच्चों के अभिभावक सहयोगी बने। हमउम्र के नन्हे मुन्ने बच्चों का कारवाँ अपने स्कूल से किसी फौजी दस्ते की तरह एक कतार में निकला और आर सी एफ स्पोर्ट्स क्लब से सटे गार्डन में खूब मौज मस्ती किया।

 598 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *