एक से बढ़ कर एक हैं एसोसिएशन के छात्र

मुंबई। चेंबूर वेलफेयर मराठी शाला और जनता वेलफेयर इंग्लिश हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने संचालक मंडल के इतिहास में एक और अध्याय जोड़ दिया है। इस साल भी दसवीं की परीक्षा में मराठी और इंग्लिश दोनों माध्यम की लड़कियों ने ही टॉपर्स होने का गौरव हासिल किया है। लड़कियों की कामयाबी से चेंबूर वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व नगरसेवक विठ्ठल खरटमोल काफी खुश और गौरवांवित हैं।

गौरतलब है कि शैक्षणिक वर्ष 2016-17 में दसवीं की परीक्षा में मराठी माध्यम की माधवी भानुदास तुलसुलकर 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में सबसे आगे हैं।

वहीं एसोसिएशन के इंग्लिश मीडियम में समानी शमा परवीन अब्बास 86.80 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर हैं। जबकि दूसरे पायदान पर सूरज देवीचरण पाल को 86.40 फीसदी अंक मिले हैं। वही शेख सना कौसर मोहम्मद यादुल्लाह को 85.20 फीसदी अंक से ही संतोष करना पड़ा।

इसी तरह मराठी माध्यम में पहले पायदान पर माधवी भानुदास को 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। वहीं दूसरे स्थान पर निकिता प्रकाश भोसले को 90.20 प्रतिशत और कानिटकर निखिल संजय अपने दोनों सहपाठियो से थोड़े अंकों से पीछे है इनका पास मार्क्स 90.00 प्रतिशत है।

यहाँ यह कहना गलत नही होगा कि दोनों माध्यम के विद्यार्थियों में शिक्षा की लगन कूट – कूट कर भरी है। इन सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे को मात देने में कोई कसर नही छोड़ी। कांटे की टक्कर में सभी ने एक से बढ़ कर एक बेहतर प्रदर्शन किया है।

इस तरह शैक्षणिक वर्ष 2016-17 में दसवीं की परीक्षा में चेंबूर वेलफेयर मराठी शाला का 93.00 प्रतिशत रहा और जनता वेलफेयर इंग्लिश हाई स्कूल का 94.00 फीसदी अंक है।

इस विद्यालय के विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति कितना लगन है इसे सहज ही समझा जा सकता है। विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन से संचालक मंडल काफी खुश और उत्साहित है। चेंबूर वेलफेयर एसोसिएशन ने सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जल्द ही दसवीं में बेहतर अंको से पास हुए विद्याथियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन करने वाली है।

 857 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *