महाराष्ट्र 10वीं रिजल्‍ट : लड़कियों ने मारी बाजी

मुंबई। महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं का एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 17,66,098 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे । जिनमें 9,89,908 लड़के और 7,76,190 लड़कियां शामिल हुईं थी। परीक्षा परिणाम महाराष्‍ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (www.mahresult.nic.in) पर देख सकते हैं।

अक्षता ने किया टॉप
नासिक के रचना हायस्कुल की अक्षता पाटिल ने 500 में 499 अंक हासिल कर एग्जाम में टॉप किया है। उन्हें 99.80% अंक मिले हैं।

10वीं बोर्ड में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है। पास होने वाली बच्च‍ियों की संख्या जहां 91.46% रही, वहीं पास होने वाले छात्रों की संख्या 86.51% पर सिमट गई. पिछले साल के मुकाबले हालांकि पास होने वाले कुछ छात्रों की संख्या में गिरावट आई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल के रिजल्ट में 0.8% की गिरावट देखी गयी।

इस तरह देख सकते हैं रिजल्ट-

  • 1. mahresult.nic.in, result.mkcl.org, mh-ssc.ac.in or msbshse.ac.in पर जाएं.
    2. SSC results 2017 वाले लिंक पर क्लिक करें.
    3. लिंक खुलने पर यहां अपना रोल नंबर और अन्य सूचनाएं दर्ज करें.
    4. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर रिजल्ट देखें.
    Web Title: Maharashtra SSC Result 2017, Mah Class 10th Result declared by MSBSHSE Check mahresult.nic.in

 365 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *