CBSE 10th result, 90.95% बच्चे पास

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) के 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई ने इलाहाबाद, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून और त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट जारी किया है। इस साल ओवरऑल 90.95 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं पिछले साल यानी 2016 में 10वीं में 96.91 फीसदी छात्र पास हुए थे। पंजाब, हरिय़ाणा, हिमाचल प्रदेश, चंड़ीगढ़ और जम्मू-कश्मीर रीजन का रिजल्ट भी जल्द ही जारी हो सकता है।
क्षेत्रानुसार 10वीं में छात्रों का पास प्रतिशत
त्रिवेंद्रम- 99.85, चेन्नई- 99.62, भूवनेश्वर- 92.15, चंडीगढ़- 94.34, गुवाहाती – 65.53, दिल्ली- 78.09, पटना- 95.50, इलाहाबाद – 98.23, देहरादून – 97.27, अजमेर – 93.30
यह रिजल्ट कम्युलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज (सीजीपीए) सिस्टम के आधार पर ही जारी होते हैं। यह सभी विषयों में मिलने वाले औसत ग्रेड प्वाइंट्स होते हैं। सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले यानी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले को 10 कम्युलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज (सीजीपीए) मिलते हैं।
10वीं का पास पर्सेंटेज 90.95 फीसदी गया है जिसमें पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। त्रिवेंद्रम रीजन का पास पर्सेंटेज सबसे ज्यादा 99.85 फीसदी गया है। इसके बाद चेन्नई रीजन का पास पर्सेंटेज 99.62 फीसदी गया है  और इसके बाद इलाहाबाद रीजन तीसरे नंबर पर है जिसका पास पर्सेंटेज 98.23 फीसदी गया है। दिल्ली का पास पर्सेंटेज पिछले साल के मुकाबले काफी गिरा है। दिल्ली का पास पर्सेटेज 78.09 फीसदी गया है।
वहीं मॉडरेशन पॉलिसी का मामला कोर्ट में पहुंचने पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने साफ किया था कि हर साल भांति इस साल भी सीबीएसई सीबीएसई मॉडरेशन नीति के साथ ही रिजल्ट जारी करेगा।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 7,81,463 बच्चों ने 10वीं स्कूल आधारित परीक्षा और 8,86,506 बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी थी। साल 2015-16 सत्र में 14,99,262 बच्चों ने इनरोल किया था, जिसमें 14,96,066 बच्चे परीक्षा में बैठे थे। पिछले साल यानी 2016 में सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट 28 मई को आ गए थे और 96.36 प्रतिशत पासिंग पर्सेंटेज के साथ लड़कियों ने बाजी मार ली थी। लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 96.11 प्रतिशत था।

 311 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *