कल से मिलेगा 200 रुपए का नया नोट

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कल यानी 25 अगस्त को 200 रुपए का नया नोट जारी कर देगा। रिजर्व बैंक ने नए नोट का लुक और डिजाइन जारी कर दिया। शुक्रवार से पूरे देश के सभी बैंकों और एटीएम में यह नोट मिलना शुरू हो जाएगा। नोट का बेस कलर ब्राइट येलो होगा। नोट पर आगे गांधी जी तस्वीर होगी, जबकि पीछे के हिस्से पर सांची का स्तूप होगा।

इस नोट पर अंग्रेजी और देवनागरी लिपि में 200 लिखा है। माना जा रहा है कि यह नोट नकदी की समस्या को हल करने के साथ साथ 100 रुपए के नोट पर पड़ रहे दबाव को भी कम करने की कोशिश करेगा। इससे पहले बुधवार को सरकार ने 200 रुपये का नोट जारी करने की खबरों की पहली बार पुष्टि कर दी थी।

आरबीआई ने एक रिलीज के जरिए जानकारी दी है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 25 अगस्त 2017 को महात्मा गांधी की नई सीरीज वाले 200 रुपए के नए नोट जारी कर देगा। इस नोट में गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। माना जा रहा है कि 200 रुपए का नया नोट बाजार में फुटकर की किल्लत को खत्म कर सकता है। क्योंकि 500 और 2000 रुपए के नोट के बीच कोई अन्य मूल्यवर्ग का नोट नहीं होने के कारण छोटे नोटों की उपलब्धता को लेकर परेशानियां सामने आ रही हैं। वहीं आरबीआई का यह भी मानना है कि 200 रुपए का नया नोट तेजी से पापुलर हो जाएगा।

जानें कैसा दिखेगा 200 रुपए का नया नोट

  • महात्मा गांधी की नई सीरीज के साथ जारी किए जाने वाले 200 रुपए के नोट में उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।
  • यह नोट हल्के पीले रंग का होगा।
  • इसमें देवनागरी लिपि में 200 रुपए लिखा हुआ होगा।
  • केंद्र में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी।
  • माइक्रो लेटर में ‘RBI’, ‘भारत’, ‘India’ और ‘200’ लिखा हुआ होगा।
  • सिक्योरिटी थ्रेड पर भारत और आरबीआई लिखा होगा, जो रंग बदलने वाला होगा।
  • गारंटी क्लाज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का एंबलम महात्मा गांधी की तस्वीर के बाईं तरफ होंगे।
  • दाहिनी ओर अशोक स्तंभ की छवि होगी।
  • 200 रुपए के नोट में इस्तेमाल होने वाली स्याही कलर बदलने वाली होगी।
  • नंबर पैनल में अंक छोटे से बड़े आकार में होंगे, जो कि ऊपरी हिस्से में बाईं ओर निचले हिस्से में बाईं ओर होंगे।
  • नेत्रहीनों के लिए महात्मा गांधी के चित्र की इटैग्लिओ छपाई, अशोक स्तंभ का प्रतीक, 200 रुपए के साथ पहचान चिह्न एच को उठाया गया है।

 479 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *