दिल्लीवालों को केजरीवाल ने दिया बड़ा तोहफा

साभार/ नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कहा कि ‘ई, एफ, जी, एच’ श्रेणी की चार कॉलोनियों में रहने वाले उपभोक्ताओं के घरेलू मीटर अगर चालू हालत में हैं तो उनके पानी का बकाया माफ कर दिया जायेगा। दिल्ली की कॉलोनियों को ‘ए से एच’ तक की श्रेणियों में बांटा गया है। अधिकारियों ने बताया कि ‘ए से डी’ श्रेणी की कॉलोनियों को मध्य और ऊपरी मध्य श्रेणी के आवासीय इलाके माने जाते हैं। ‘ए’ श्रेणी की कॉलोनी में महारानी बाग, चाणक्यपुरी और गोल्फ लिंक्स की कॉलोनियां शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी कॉलोनियों में रह रहे 10.5 लाख लोगों को इस कदम से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के मीटर चालू हालत में पाये जायेंगे या जो लोग इस साल 30 नवंबर तक मीटर लगा लेंगे, उनका विलंबित भुगतान भी माफ कर दिया जायेगा। ‘ए’ और ‘बी’ श्रेणी की कॉलोनियों में 100 फीसदी विलंबित भुगतान अधिभार (एलपीएससी) को माफ कर दिया जायेगा जबकि 25 फीसदी मूल बकाया भी माफ कर दिया जायेगा।

केजरीवाल ने कहा कि ‘सी’ श्रेणी की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मूल बकाया पर 50 फीसदी छूट और 100 फीसदी एलपीएससी छूट का लाभ होगा। ‘डी’ श्रेणी की कॉलोनियों के लोगों को 100 फीसदी एलपीएससी छूट और मूल बकाया पर 75 फीसदी छूट का लाभ मिलेगा।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘इस योजना से हमें 600 करोड़ रुपये की कमायी की उम्मीद है। यह बही को साफ-सुथरा बनाने का एक प्रयास है। बकाया सिर्फ बिल के भुगतान नहीं करने से ही नहीं बल्कि बिल प्रणाली समेत दिल्ली जलबोर्ड की गलती से भी जमा हो जाता है।’’

इस कदम से समय पर अपना पानी बिल भुगतान करने वालों के साथ ‘अन्याय’ होने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भविष्य में ऐसी माफी की योजना नहीं करने वाले हैं।’ आप के सत्ता में आने के बाद से पानी के नये कनेक्शन में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। केजरीवाल ने कहा कि बिना मीटर के पानी के कनेक्शन पिछले पांच साल में तीन लाख से घटकर डेढ़ लाख हो गये हैं।

 814 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *