छेड़छाड़ केस में विकास बराला गिरफ्तार

नई दिल्ली। हाई प्रोफाइल चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस में आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों आरोपी पुलिस से समन मिलने के बाद चंडीगढ़ सेक्टर-26 थाने में पेशी के लिए आए थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354D, 341 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया था। अब भारी दबाव के बीच पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-जमानती धाराएं 365 और 511 को भी जोड़ दिया है।

जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस ने पूछताछ के लिए बीजेपी नेता सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को समन जारी किया था। इसमें आज 11 बजे से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। विकास ने पहले समन लेने से इंकार कर दिया, तो उसके सेक्टर-7 स्थित घर पर पुलिस ने समन चिपका दिया था। लेकिन आज 11 बजे तक आरोपी थाने नहीं पहुंचे तो चंडीगढ़ पुलिस हरियाणा के टोहाना जिले में स्थित बराला के फार्म हाउस पर छापा मारा था।

घटना 4 अगस्त की रात की है। सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष कुमार ने सीनियर आईएएस की बेटी वर्णिका कुंडू की कार का पीछा किया। उन्होंने लड़की को रास्ते में रोककर उसकी कार का दरवाजा जबरन खोलने की कोशिश भी की। काफी देर तक दोनों लड़की का पीछा करते रहे। फिर वर्णिका ने पुलिस को कॉल करके बुलाया और दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में विकास और आशीष नशे में धुत्त पाए गए।

गिरफ्तारी के अगले ही दिन विकास बराला को जमानत मिल गई। वहीं वर्णिका ने पूरा मामले को फेसबुक पर पोस्ट किया। पुलिस ने शुरुआती जांच में कहा कि जिस जगह वारदात हुई, वहां 9 जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनमें से 5 सीसीटीवी कैमरे खराब थे। बाकी 4 सीसीटीवी कैमरों में कुछ खास रिकॉर्ड नहीं हुआ। ऐसे में पुलिस की जांच पर भी सवाल उठे तो पुलिस को पांच जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिल गई।

मेडिकल रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि विकास बराला और आशीष वारदात के समय पूरी तरह नशे में थे। उसने जांच के लिए अपने यूरिन और ब्लड सैंपल देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने विकास से आ रही बदबू और अन्य ऑब्जर्वेशन के आधार पर पाया कि दोनों आरोपी शराब के नशे में धुत हैं। आईजी चंडीगढ़ का कहना है कि आरोपियों द्वारा सैंपल नहीं दिया जाना, उनके खिलाफ जा सकता है।

 298 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *