प्रधानमंत्री मातृ योजना में लूट के खिलाफ महिलाओं का धरना

एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में माताओं के नाम पर अरबों रूपये फर्जीवाड़ा के खिलाफ 25 अगस्त को भाकपा माले के झंडे, बैनर एवं नारे लिखे कार्डबोर्ड के साथ समस्तीपुर (Samastipur) जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के रहिमाबाद के बहादुरनगर में महिलाओं ने धरना दिया। माताओं के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़ा के खिलाफ मौके पर जमकर नारेबाजी की गयी।

धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलम देवी ने की। वहीं धरना में रजिया देवी, सीया देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, रजनी देवी, किसमतिया देवी, आशा देवी समेत दर्जनों महिलांए उपस्थित थी।
भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं खेग्रामस के सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि प्रखंड कर्मी, डाटा इंट्री आपरेटर, सीडीपीओ कार्यालय आदि की मिलीभगत से 10 हजार रू० दिलाने के नाम पर महिलाओं से आधारकार्ड, बैंक खाता का फोटो स्टेट एवं 2500 से 3000 रू० नाजायज वसूली कर ली गई।

जबकी महिलाओं के खाते में सिर्फ 5000 रू० ट्रांसफर किए गए। कुछ महिलाओं के खाते में महिनों बाद भी रुपये नहीं भेजे गये। माले नेताओं ने कहा कि ताजपुर बाजार क्षेत्र एवं उसके आसपास के सरकारी प्रखंड कर्मी, डाटा इंट्री आपरेटर आदि महिलाओं एवं सरकारी रूपये लूटकर रातों रात करोड़पति बन बैठे हैं। भाकपा माले सड़क से सदन तक संघर्ष के माध्यम से संबंधित तमाम दलाल-विचौलियों को सजा दिलाकर रहेगी। उन्होंने फर्जीकर्ता के संरक्षक भाजपा- जदयू पर हमला करते हुए तमाम विरोधी दलों, संगठनों से इस संघर्ष को अपने-अपने स्तर से आगे बढ़ाने की अपील की।

 394 total views,  1 views today

You May Also Like