लॉकडाउन में क्रिकेट खेल रहे राजद विधायक का वीडियो वायरल

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार (Bihar) में एक तरफ कोरोना (Coronavirus) कहर बरपा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों द्वारा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ाने की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है। इस कड़ी में ताजा मामला बक्सर जिले से जुड़ा है। जहां राजद के एक विधायक ने न केवल लॉकडाउन बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग नियम की भी धज्जियां उड़ाते हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। खास बात यह है कि क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक जी बल्लेबाजी करने के दौरान खुद फुटबॉल की तरह ढिलमिला कर गिर गए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक शंभू नाथ यादव (Shambhu Nath Yadav, (MLA) RJD) अपने इलाके के गंगौली गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके आसपास काफी संख्या में भीड़ थी। गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजने के लिए विधायक जी ने जोर से बल्ला भांजा लेकिन इस चक्कर में विधायक जी का संतुलन बिगड़ा गया और वो खुद जमीन पर धराशायी हो गए। वहां मौजूद उनके समर्थकों और अंगरक्षकों ने उनको वापस उठाया और संभाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

विधायक जी की परेशानियां यहीं कम नहीं हुईं। वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन ने भी इस मामले में संज्ञान ले लिया। विधायक यादव के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनके समर्थकों के साथ-साथ आयोजकों को मिलाकर कुल 25 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इससे पहले बिहार सरकार में ही मंत्री श्रवण कुमार भी एक फुटबॉल मैच का उदघाटन करने के दौरान जमीन पर धराशाई हो गए थे। उनका भी वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था।

 282 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *